वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक / IANS/X/@RamMNK
स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविवार को दिग्गज भारतीय नेता पहुंच गए हैं। इनमें केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हैं।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) की 56वीं वार्षिक बैठक 19 से 23 जनवरी के बीच होगी। इसमें 130 देशों से करीब 3,000 लीडर्स के शामिल होने की उम्मीद है।
यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब अमेरिकी टैरिफ और विभिन्न देश के बीच युद्ध के कारण दुनिया अस्थिरता का सामना कर रही है।
इस बैठक की थीम 'ए स्प्रिट ऑफ डायलॉग' रखा गया है, जो कि दिखाता है कि इस बैठक का फोकस बंटे हुए विश्व के बीच दोबारा से कॉरपोरेशन बढ़ाने पर है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 19 जनवरी से नेशनल शूटिंग ट्रायल्स, खिलाड़ी दिखाएंगे दम
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष और सीईओ बोर्गे ब्रेंडे ने कहा कि संवाद अब विकल्प नहीं बल्कि आवश्यकता बन गया है। उन्होंने कहा कि भू-आर्थिक प्रतिस्पर्धा के गहराने और तकनीकी बदलाव की गति तेज होने के साथ, अंतरराष्ट्रीय सहयोग एक निर्णायक दौर में प्रवेश कर रहा है, जिससे इस वर्ष के दावोस सम्मेलन का विशेष महत्व बढ़ गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वर्ष की बैठक में रिकॉर्ड स्तर की राजनीतिक भागीदारी देखने को मिलेगी। लगभग 400 शीर्ष राजनीतिक हस्तियां, जिनमें लगभग 65 राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख एवं जी7 के छह नेता शामिल हैं, भाग लेने के लिए तैयार हैं।
इनके अलावा, प्रमुख वैश्विक कंपनियों के लगभग 850 मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे। शीर्ष यूनिकॉर्न फर्मों और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के अग्रणी 100 अन्य लीडर्स भी इसमें शामिल होंगे, जो वैश्विक एजेंडा पर राजनीति, व्यापार और नवाचार के बढ़ते संगम को दिखाता है।
डब्ल्यूईएफ के अनुसार, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन सहित कई बड़े लीडर्स शामिल होंगे।
इस वर्ष कॉरपोरेट जगत की व्यापक भागीदारी की उम्मीद है, जिसमें लगभग 1,700 बिजनेस लीडर्स के शामिल होने की संभावना है। इनमें एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, एंथ्रोपिक के सीईओ डारियो अमोदेई, गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस, पलान्टिर के सीईओ एलेक्स कार्प और ओपनएआई की मुख्य वित्तीय अधिकारी सारा फ्रायर शामिल हैं।
डब्ल्यूईएफ 2026 में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिवराज सिंह चौहान के भी शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा देश के 100 बड़े उद्योगपति और सीईओ इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login