नेशनल शूटिंग ट्रायल्स / NRAI
भारतीय घरेलू शूटिंग सीजन सोमवार को शुरू होने जा रहा है। दिल्ली स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 19 से 25 जनवरी तक नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स होंगे। इसमें देश के टॉप राइफल और पिस्टल शूटर शामिल होंगे। पुरुषों और महिलाओं के लिए खास 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट होंगे।
पहले दिन दो टी1 प्रोन फाइनल होंगे। पुरुषों के 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल टी1 क्वालिफिकेशन का पहला दिन होगा। पुरुषों के रैपिड-फायर पिस्टल इवेंट में सबसे कम प्रतिभागी हैं, जिसमें ओलंपियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट अनीश भानवाला सहित भारत के लगभग एक दर्जन टॉप प्रतियोगी शामिल हैं।
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में हिस्सा लेने वाले अन्य टॉप शूटरों में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सम्राट राणा, डबल ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर और उनके साथी पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट स्वप्निल कुसाले और सरबजोत सिंह, जो पुरुषों के एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले रहे हैं, शामिल होंगे।
पूर्व मिक्स्ड टीम वर्ल्ड चैंपियन और पिछले साल की व्यक्तिगत वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईशा सिंह, मनु भाकर के साथ महिलाओं के दोनों पिस्टल इवेंट्स में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, 10 मीटर एयर राइफल के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल पुरुषों के दोनों राइफल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें- सनी देओल की 'बॉर्डर' ओटीटी पर स्ट्रीम, सीक्वल से पहले याद करें 90 के दौर की देशभक्ति
वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट अंजुम मौदगिल, मेहुली घोष और अखिल श्योरान के अलावा, प्रतिभागी महिलाएं एयर राइफल और 3पी इवेंट्स में भी हिस्सा लेंगी।
इसमें वर्ल्ड नंबर दो और वर्ल्ड कप फाइनल की विजेता सुरुचि फोगाट एयर पिस्टल इवेंट ट्रायल्स का मुख्य आकर्षण रहेंगी।
नेशनल ट्रायल्स में ग्रुप A के नए खिलाड़ी शामिल होंगे जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है और एलीट लेवल पर पहुंचे हैं। पुरुषों के पिस्टल इवेंट में जोनाथन गेविन एंटनी, पुरुषों और महिलाओं के 3पी में क्रमशः एड्रियन कर्माकर और मोहित संधू और पुरुषों के रैपिड फायर पिस्टल में सूरज शर्मा जैसे प्रतियोगियों से अनुभवी सितारों को चुनौती देने की उम्मीद है।
अनुभवी निशानेबाजों में, ओलंपियन और पूर्व एशियाई खेलों की चैंपियन रही सरनोबत महिलाओं के दोनों पिस्टल इवेंट्स में हिस्सा लेंगी। उनके साथ एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता ओएनजीसी की श्वेता सिंह भी रहेंगी। इसके अलावा नौसेना के ओमकार सिंह और गुजरात की लज्जा गोस्वामी जैसे जाने-माने एथलीट भी होंगे, जो दो दशकों से भारत और जूनियर इंडिया टीमों का हिस्सा रहे हैं और इस खेल में प्रमुख बने हुए हैं।
नए साल के पहले हफ्ते में 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता खत्म होने के साथ ही टॉप निशानेबाज, खासकर वे जो स्कोर के मामले में नेशनल में जगह नहीं बना पाए, वे मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि इंटरनेशनल सीजन मार्च में खत्म होकर फिर अप्रैल में शुरू होगा और भारतीय टीम में जगह बनाने की होड़ तेज हो जाएगी।
2026 की पहली नेशनल टीम के लिए क्वालिफाई करने के लिए शुरुआती दो ट्रायल्स के स्कोर जरूरी हैं। टॉप निशानेबाज अपने कौशल का आकलन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए शुरुआती प्रमुख इंटरनेशनल इवेंट्स में प्रतिस्पर्धा करना चाहेंगे।
यह तैयारी साल के दूसरे व्यस्त हिस्से से पहले महत्वपूर्ण है, जिसमें एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप शामिल हैं।
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login