ADVERTISEMENTs

भारतवंशी कार्तिक अय्यप्पन कैपेला यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल

कार्तिक की यह नियुक्ति कैपेला यूनिवर्सिटी के भविष्य को और अधिक तकनीकी रूप से सशक्त और समावेशी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

कार्तिक अय्यप्पन /


कैपेला यूनिवर्सिटी ने कार्तिक अय्यप्पन गणसेकरन को अपने बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में नियुक्त किया है। गणसेकरन के पास शिक्षा प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवाचार के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक का नेतृत्व अनुभव है। वे एक प्रतिष्ठित प्रोडक्ट मैनेजमेंट विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने उन्नत शिक्षण प्लेटफॉर्म को विकसित करने में तकनीक का प्रभावी ढंग से उपयोग किया है।

कैपेला यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष कॉन्स्टेंस सेंट जर्मेन ने कहा, "कार्तिक की उद्यमशील सोच और उच्च शिक्षा में गहन समझ कैपेला के तकनीकी और शैक्षणिक दृष्टिकोण को नई दिशा देगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे हमारे मिशन—नवोन्मेषी डिजिटल शिक्षा के माध्यम से शिक्षार्थियों को सशक्त बनाने—में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।"

गणसेकरन ने AI आधारित लर्निंग सॉल्यूशन्स, उन्नत एजुकेशनल टेक्नोलॉजी और वैश्विक प्रोडक्ट रणनीतियाँ विकसित करने में विशेष दक्षता दिखाई है। हाल ही में वे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट (PMI) में VP – AI & सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने 65 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए मोबाइल लर्निंग प्लेटफॉर्म्स का विस्तार किया और AI-पावर्ड लर्निंग कंपैनियन विकसित किए।

यह भी पढ़ें- प्रतिष्ठित प्रो. वार्ष्णेय ने सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी में लेगेसी फेलोशिप स्थापित की

इससे पहले उन्होंने Udemy और Kaplan में प्रमुख प्रोडक्ट टीमों का नेतृत्व किया। वे हार्वर्ड इनोवेशन लैब्स और MIT में बिजनेस एडवाइज़र भी रहे हैं। इसके अलावा, वे टफ्ट्स यूनिवर्सिटी गॉर्डन इंस्टिट्यूट में गेस्ट लेक्चरर और यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के एग्जीक्यूटिव बोर्ड सदस्य भी रह चुके हैं।

शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो, उन्होंने बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग में स्नातक, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ में मास्टर डिग्री और यूनिवर्सिटी ऑफ आयोवा – टिप्पी कॉलेज ऑफ बिज़नेस से MBA किया है।

गणसेकरन की यह नियुक्ति कैपेला यूनिवर्सिटी के भविष्य को और अधिक तकनीकी रूप से सशक्त और समावेशी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video