कौन हैं हरमीत ढिल्लो, ट्रम्प की कैबिनेट में एक और भारतीय-अमेरिकी
December 2024 168 views 01 Min 46 Secअमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतीय-अमेरिकी को अपनी कैबिनेट में शामिल किया है। ट्रम्प ने हरमीत कौर ढिल्लो को न्याय विभाग में सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्ति दी है। ट्रम्प ने यह घोषणा ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में की।