ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जेडी वेंस बोले- अमेरिकी सपना छीनता है अप्रवासन, इंटरनेट पर भड़के लोग

इस घटना ने अमेरिका में अप्रवासन और अमेरिकी सपने पर बहस को फिर से तेज कर दिया है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस / REUTERS/Kevin Lamarque

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने लुइज़ियाना में ICE छापों का जिक्र करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर अप्रवासन अमेरिकी लोगों से अवसर छीनता है और यह अमेरिकी सपने के खिलाफ है।

वेंस ने कहा, "बड़े पैमाने पर अप्रवासन अमेरिकी सपने की चोरी है। हमेशा से ऐसा रहा है और जो भी अध्ययन कहता है कि ऐसा नहीं है, वह उन्हीं लोगों द्वारा कराया गया है जो पुराने सिस्टम से अमीर होते हैं।"

यह भी पढ़ें- NDAA ने अमेरिकी परमाणु और हिंद-प्रशांत योजनाओं में भारत को प्रमुख साझेदार बताया

कुछ लोगों ने वेंस के विचार से सहमति जताई, लेकिन कई ने उनकी बातें दोहरे मानदंड वाली बताई। नेटिज़न्स ने उनकी पत्नी उषा वेंस के भारतीय-अमेरिकी परिवार की तस्वीरें शेयर कर उनका मज़ाक उड़ाया। कुछ ने कैप्शन दिया, “वेंस के 21 सदस्य अमेरिकी सपना 'चुरा' रहे हैं।”

 



This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related