अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प / IANS
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में विदेशों में ज्यादा हमले हुए। एक सर्वे में कहा गया है कि ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में विदेशों में ज्यादा एयर और ड्रोन हमले किए गए, जबकि इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के पूरे चार साल के कार्यकाल में इतने हमले नहीं हुए थे।
आर्म्ड कॉन्फ्लिक्ट लोकेशन एंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट (एसीएलईडी) के डेटा के मुताबिक, 20 जनवरी, 2025 से 5 जनवरी, 2026 तक, अमेरिका ने 573 हवाई और ड्रोन हमले किए, और गठबंधन साझेदारों के साथ ऑपरेशन को मिलाकर 658 हमले किए, जबकि बाइडेन के चार साल के कार्यकाल में 494 हमले और 694 गठबंधन ऑपरेशन हुए थे।
नॉन-प्रॉफिट कॉन्फ्लिक्ट वॉचडॉग ने कहा कि अमेरिका पिछले 12 महीनों में कम से कम नौ देशों में 1,008 विदेशी सैन्य इवेंट्स में शामिल था, जिसके नतीजे में लगभग 1,093 मौतें हुईं, जबकि बाइडेन के पूरे कार्यकाल में 1,648 इवेंट्स में 1,518 मौतें हुईं।
यह भी पढ़ें- कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरी, 20 मिलियन डॉलर के सोना चोरी में मास्टरमाइंड अरेस्ट
न्यूजवीक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प के शासन में हुई मौतों में कैरेबियन सागर और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में मरीन में अमेरिकी सेना द्वारा मारे गए कम से कम 110 कथित ड्रग तस्कर शामिल थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जून में ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हमलों में हुई मौतों की संख्या अभी पता नहीं है।
एसीएलईडी ने कहा कि पिछले साल 2025 में जनवरी से दिसंबर के बीच 80 फीसदी से ज्यादा हमले यमन के हूती विद्रोहियों पर किए गए, जिनमें 530 से ज्यादा मौतें हुईं। वॉचडॉग ने अपने विश्लेषण में कहा, "ट्रम्प के पहले साल के विदेशी हमले 'पहले हमला करो, बाद में सवाल पूछो' वाली स्ट्रैटेजी दिखाते हैं।"
रिपोर्ट में कहा गया, "आंकड़े दिखाते हैं कि ट्रम्प सरकार ने पहले रिस्पॉन्स के तौर पर तेज, हाई-इम्पैक्ट सैन्य एक्शन पर जोर दिया है, जो पिछले सालों के मुकाबले तेजी से और कम रुकावटों के साथ आगे बढ़ रहा है।"
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एसीएलईडी के सीईओ क्लियोनाड रैले ने कहा, "अभी हम अमेरिका की विदेशी गतिविधियों में जो देख रहे हैं, वह न सिर्फ इसकी स्पीड के लिए, बल्कि इस बात के लिए भी चौंकाने वाली है कि यह इस आइडिया को कितनी खुले तौर पर चुनौती दे रहा है कि पावर को साझा नियमों से कंट्रोल किया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि वेनेजुएला और नाइजीरिया जैसे देशों में हाल के ऑपरेशन दिखाते हैं कि यह तरीका कितनी जल्दी असर में बदल सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब ध्यान ग्रीनलैंड, कोलंबिया और क्यूबा जैसी जगहों पर जा सकता है, जिन्हें कंट्रोल के टारगेट के बजाय अपनी पॉलिटिकल एजेंसी वाले इंडिपेंडेंट देशों के तौर पर माना जाना चाहिए।
रैले ने ट्रम्प प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह इन इलाकों को मैनेज की जा सकने वाली समस्या के रूप में पेश कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन्हें ऐसे क्षेत्रों की तरह दिखाया जा रहा है, जहां मौजूद संसाधनों पर नियंत्रण हासिल करने से अमेरिका को सीधा फायदा पहुंच सकता है।
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login