ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शपथ ग्रहण समारोह के लिए टोयोटा ने ट्रम्प को दिया 10 लाख डॉलर का 'शुभकामना' चेक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में टोयोटा ने 10 लाख डॉलर का दान देने का ऐलान किया है। फोर्ड और जीएम ने भी इतनी ही रकम देने की बात कही है। साथ ही फोर्ड और जीएम समारोह में गाड़ियां भी मुहैया करा रहे हैं।

Toyota लोगो को 29 नवंबर, 2024 को बैंकॉक, थाईलैंड में 41वें थाईलैंड इंटरनेशनल मोटर एक्सपो में वाहन पर लगाया गया है। / File Photo / Reuters

नॉर्थ अमेरिका की टोयोटा मोटर डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के लिए 10 लाख डॉलर का दान करने जा रही है। एक कंपनी प्रवक्ता ने 24 दिसंबर को ये जानकारी दी। इससे एक दिन पहले ही डेट्रॉइट की फोर्ड मोटर और जनरल मोटर्स ने भी इतनी ही रकम दान देने की बात कही थी। 

फोर्ड और GM समारोह के लिए गाड़ियां भी मुहैया करा रहे हैं, जबकि टोयोटा ऐसा करने की योजना नहीं बना रही है। ये बात जापान की इस कंपनी ने बताई है। 

ट्रम्प द्वारा मेक्सिको और कनाडा से आयात पर लगाए जाने वाले टैरिफ का असर उत्तरी अमेरिका की कई ऑटो कंपनियों पर पड़ेगा। इनमें टोयोटा भी शामिल है जो मेक्सिको में टोयोटा टाकोमा पिकअप ट्रक बनाती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए राष्ट्रपति का इरादा डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडेन की इलेक्ट्रिक वाहनों और उत्सर्जन पर आधारित कई नीतियों को खत्म करने का भी है। 

 

Comments

Related