ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

मार्केटिंग और सेल्स की इस दिग्गज को अमेरिका में मिला अब यह नया मुकाम

गूगल में काम करने से पहले शर्मा लिंक्डइन और Jio Saavn जैसी कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं। शर्मा ने 2 साल के लिए ब्रांड सॉल्यूशन के लिए उपाध्यक्ष के रूप में ऑडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Saavn में काम किया था।

Image : LinkedIn /

अब तक Google Cloud इंडिया में मार्केटिंग हेड रहीं वर्जीनिया शर्मा को गूगल क्लाउड पब्लिक सेक्टर के मार्केटिंग हेड के तौर पर नियुक्त किया गया है। शर्मा को इस ब्रांड को अधिक टिकाऊ बनाने के लिए यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। वह अमेरिका के वर्जीनिया में अपने नए ऑफिस जॉइन करने के लिए भारत से निकल चुकी हैं। Google Cloud एक डेटा इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है।

शर्मा ने 2 जनवरी, 2024 को लिंक्डइन पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं Google में Google क्लाउड पब्लिक सेक्टर के मार्केटिंग प्रमुख के रूप में नई पारी की शुरुआत कर रही हूं।

गूगल में काम करने से पहले शर्मा लिंक्डइन और Jio Saavn जैसी कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं। शर्मा ने 2 साल के लिए ब्रांड सॉल्यूशन के लिए उपाध्यक्ष के रूप में ऑडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Saavn में काम किया था। वह 52000 से अधिक फॉलोअर्स के साथ एक लिंक्डइन इन्फ्लुएंसर भी हैं।

इससे पहले वह मार्केटिंग सोसाइटी इंडिया चैप्टर और आईएएमएआई डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन काउंसिल की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं। शर्मा को मार्केटिंग और सेल्स के क्षेत्रों में 23 साल का अनुभव है। वह पांच साल के लिए लिंक्डइन के साथ और आईबीएम में 15 से अधिक वर्षों के लिए काम कर चुकी हैं।

Comments

Related