ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जूलरी ब्रांड तनिष्क ने US में यहां खोला पहला स्टोर, भारतीय राजदूत भी पहुंचे

स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम में विनय मोहन क्वात्रा, संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत मुख्य अतिथि रहे।

tanishq store launch in us DVW area / Shinjini Ghosh

भारतीय जूलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) ने 2 दिसंबर को अमेरिका के DMV (डेलेवेयर–मेरिलैंड–वर्जीनिया) क्षेत्र में अपना पहला स्टोर औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया। इस लॉन्च के साथ ही टाटा ग्रुप के इस प्रतिष्ठित ब्रांड के अब पूरे अमेरिका में कुल 8 स्टोर हो गए हैं। कंपनी इसी महीने ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) और बोस्टन (मैसाचुसेट्स) में दो और फ्लैगशिप स्टोर शुरू करने जा रही है।

लॉन्च कार्यक्रम में भारत के राजदूत हुए शामिल
स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम में विनय मोहन क्वात्रा, संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में कन्नन श्रीनिवासन, वर्जीनिया स्टेट सीनेटर, और माइकल मैककेब, रेज़िडेंट डायरेक्टर (टाटा सन्स नॉर्थ अमेरिका) भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- टेक्सास में इंटरफेथ थैंक्सगिविंग: एकता की अनोखी शाम

टाइसन्स में बना विशाल और प्रीमियम स्टोर
वर्जीनिया के Tysons में स्थित यह स्टोर 8 अगस्त को सॉफ्ट-लॉन्च के दौरान ग्राहकों के लिए खोल दिया गया था। तनिष्क के मार्केटिंग और रिटेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरुण नारायण ने कहा कि अमेरिकी बाजार से मिल रही प्रतिक्रिया “बेहद उत्साहजनक और ऊर्जा से भरी” है।

उन्होंने बताया, “आज हमारे पास अमेरिका में लगभग 80,000 ग्राहक हैं। यह सफर हमारी उम्मीदों से कहीं आगे निकल गया है। इसके लिए भारतीय डायस्पोरा का बड़ा योगदान है।”

 

स्टोर की एक झलक देखिए। / Shinjini Ghosh

अमेरिका में भारतीय कंपनियों के बढ़ते प्रभाव पर जोर
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की नॉर्थ अमेरिका प्रमुख सुचिता सोनालिका ने बताया कि लगभग 160 भारतीय कंपनियों ने अब तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

उन्होंने कहा, “अमेरिका में भारतीय कंपनियों का विस्तार एक अद्भुत कहानी है। हमारी कंपनियों की मजबूती, निवेश और स्थानीय प्रभाव को देखकर गर्व महसूस होता है।”

5000 वर्गफुट में 5000 से अधिक डिजाइन
करीब 5000 वर्गफुट में फैले इस स्टोर में 5000 से अधिक यूनिक जूलरी पीस प्रदर्शित किए गए हैं। टाइटन कंपनी लिमिटेड, नॉर्थ अमेरिका बिज़नेस हेड अमृत पाल सिंह के अनुसार, “Tysons का यह स्टोर अमेरिका में हमारे सबसे बड़े स्टोर्स में से एक है। यहां रोजमर्रा की जूलरी से लेकर ट्रेडिशनल और कॉकटेल वियर तक का पूरा कलेक्शन उपलब्ध है।”

जल्द खुलेंगे 30 से अधिक लक्ज़री बुटीक
तनिष्क ने बताया कि वह आने वाले समय में पूरे अमेरिका में 30 से अधिक लक्ज़री बुटीक खोलने की योजना पर काम कर रहा है। इसी साल पहले Redmond (Washington) और Atlanta (Georgia) में नए स्टोर खोले गए हैं। इसके अलावा ब्रांड के स्टोर न्यू जर्सी, ह्यूस्टन, डलास और शिकागो में भी मौजूद हैं।

Comments

Related