ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

रितेश दरयानी Siteimprove के CHRO नियुक्त

भारतीय मूल के रितेश दरयानी लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं। कॉर्पोरेट सेक्टर में उनके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है।

रितेश दरयानी का दो दशक से अधिक लंबा प्रोफेशनल करियर रहा है। /

रितेश दरयानी को डेनमार्क स्थित एजेंटिक कंटेंट इंटेलिजेंस कंपनी, साइटइम्प्रूव (Siteimprove) ने मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) नियुक्त किया है। कंपनी इस बदलाव की घोषणा इस महीने 19 तारीख को की थी। साइटइम्प्रूव के सीईओ नायकी नैयर इसको लेकर एक बयान जारी किया गया, जिसमें दरयानी की नियुक्ति के साथ कंपनी के भविष्य में विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई गईं। 

दरयानी एजेंटिक कंटेंट इंटेलिजेंस के बेलेव्यू, वाशिंगटन स्थित मुख्यालय से कार्यरत और साइटइम्प्रूव के सीईओ, नायकी नैयर को सीधे रिपोर्ट करेंगे। दरयानी एक अनुभवी मानव संसाधन कार्यकारी हैं, जिन्हें प्रौद्योगिकी कंपनियों में 20 से अधिक वर्षों का वैश्विक अनुभव है। Siteimprove से पहले एडिफेक्स में उन्होंने दस वर्षों से अधिक समय तक कार्य किया। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related