ADVERTISEMENTs

Mpox पर डॉ. वैथिलिंगराजा की अहम रिसर्च, INH देगा $35 लाख का अनुदान

संक्रामक वायरस Mpox को लेकर भारतीय मूल के साइंटिस्ट डॉ. वैथिलिंगराजा अरुमुगास्वामी के नेतृत्व में अहम रिसर्च को INH ने समर्थन दिया है।

माइक्रोस्कोपी की तस्वीर और डॉ. वैथिलिंगराजा अरुमुगास्वामी / UCLA

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA) में भारतीय मूल के रिसर्चर  डॉ. वैथिलिंगराजा अरुमुगास्वामी मंकीपॉक्स वायरस को लेकर अहम शोध कर रहे है। यह शोध घातक वायरल के संक्रमण को खत्म करने के लिए एंटीवायरल डोज बनाने पर केंद्रित है। इस रिसर्च को सपोर्ट करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) ने  डॉ. वैथिलिंगराजा की पहल को पूरा करने के लिए 35 लाख डॉलर का अनुदान दिया है। 

डॉ. वैथिलिंगराजा अरुमुगास्वामी मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स (UCLA) के  डेविड गेफेन स्कूल ऑफ मेडिसिन में आणविक और चिकित्सा औषध विज्ञान के प्रोफेसर हैं। उनके नेतृत्व में Ampox वायरस को लेकर रिसर्च कर टीम में  वेन स्टेट यूनिवर्सिटी के सह-प्रमुख अन्वेषक डॉ. अशोक कुमार और यूसीएलए के डॉ. रॉबर्ट डैमोइसॉक्स, मॉलिक्यूलर स्क्रीनिंग शेयर्ड रिसोर्स के निदेशक भी शामिल हैं।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video