पीयूष गोयल ने प्रवासी लोगों से राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने को कहा / Courtesy: Rajasthan government
पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस के मौके पर भारत के केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान की तेज प्रगति को रेखांकित किया और दुनियाभर में बसे प्रवासी राजस्थानियों से राज्य के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने की अपील की।
गोयल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में हुए 35 लाख करोड़ रुपये के MoUs में से एक-चौथाई काम पहले ही जमीन पर उतर चुका है। मैं सभी प्रवासी राजस्थानियों से कहता हूं कि राज्य के ब्रांड एंबेसडर बनें।
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में 1 करोड़ से अधिक राजस्थानी प्रवासी रहते हैं। अगर हर व्यक्ति थोड़ा योगदान दे तो राजस्थान भारत का नंबर 1 राज्य बन सकता है।
कार्यक्रम का उद्घाटन जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। यह राज्य की ग्लोबल प्रवासी आउटरीच के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। देश और विदेश के कई बड़े उद्योगपति इसमें शामिल हो रहे हैं। राजस्थान सरकार इस कार्यक्रम में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी।
गोयल ने राज्य सरकार और केंद्र के बीच सहयोग की सराहना की। उन्होंने CM शर्मा के इनोवेशन-ड्रिवन शासन की भी प्रशंसा की।
राजस्थान के उद्योग मंत्री राजयवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने 37 औद्योगिक क्षेत्र और 2,000 औद्योगिक प्लॉट बनाए हैं। सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी नई नीतियां इसी सोच को दिखाती हैं।
राठौड़ ने कहा कि सरकार 13 नई नीतियां ला रही है जिनका उद्देश्य निवेश को तेजी से बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ये नीतियां कारोबार शुरू करना पहले से कहीं आसान बना देंगी।
समारोह में वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी मौजूद थे। उन्होंने घोषणा की कि कंपनी राजस्थान में 200 उद्योगों वाला एक बड़ा इंडस्ट्री पार्क बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्क में बिजली, पानी, भूमि और कच्चा माल सभी सुविधाएं बिना बाधा के उपलब्ध होंगी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login