ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

लॉस एंजिलिस के बाहर हो सकते हैं ओलंपिक्स के क्रिकेट मैच, भारत को होगा ये फायदा

उत्तरी अमेरिका के दूसरी तरफ क्रिकेट मैचों का आयोजन प्रसारण की दृष्टि से भी बेहतर साबित होगा क्योंकि तब भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे एशियाई देशों में ये मैच प्राइम टाइम में देखे जा सकेंगे। 

लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक्स में एक सदी बाद पहली बार क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। / X/@LA28

2028 में होने वाले ओलंपिक्स में क्रिकेट की एंट्री होने जा रही है लेकिन इनके मैच लॉस एंजिलिस में नहीं, उसके बाहर आयोजित हो सकते हैं। खेल के आयोजकों ने ये संकेत उन रिपोर्ट्स के बाद दिए हैं, जिनमें न्यूयॉर्क में क्रिकेट मैचों का आयोजन करने की संभावना जताई गई है।

LA28 के चेयरमैन केसी वासरमैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक सदी से भी अधिक समय के बाद 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है, लेकिन इसके मैच कहां पर कराए जा सकते हैं, इसके लिए जगह की तलाश जारी है।  

वासरमैन ने कहा कि अगर लॉस एंजिल्स में उपयुक्त जगह नहीं मिली तो शहर के बाहर भी मैच कराए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समन्वय आयोग के दौरे के बाद वासरमैन ने कहा कि लॉस एंजिलिस में हमारे पास ओलंपिक्स लायक क्रिकेट स्टेडियम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक एक बड़ा आयोजन है, इसलिए हम क्रिकेट मैचों के लिए ऐसी जगह ढूंढना चाहते हैं जहां आयोजन अच्छे से हो सके। अगर हमें लॉस एंजिल्स में क्रिकेट मैचों के लिए जगह मिलती है तो बढ़िया है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम क्रिकेट मैचों के लिए दूसरी बेस्ट जगह का चयन करेंगे। 

ब्रिटेन और अमेरिका में हालिया कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओलंपिक आयोजक कमिटी न्यूयॉर्क में एक जगह पर ट्वेंटी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क में इस साल के टी20 क्रिकेट विश्व कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। दावा किया जा रहा है कि ओलंपिक्स के अधिकारी न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ काउंटी स्टेडियम से काफी प्रभावित थे।

उत्तरी अमेरिका के दूसरी तरफ क्रिकेट मैचों का आयोजन प्रसारण की दृष्टि से भी बेहतर साबित होंगे क्योंकि तब भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे एशियाई देशों में ये मैच प्राइम टाइम में देखे जा सकेंगे। 

LA28 के अधिकारियों ने कुछ खेलों को पहले ही कैलिफोर्निया के बाहर आयोजित करने का निर्णय ले लिया है। इसके तहत 1,300 मील दूर ओक्लाहोमा में सॉफ्टबॉल और कैनो स्लैलम गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

Comments

Related