अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अब करीब चार हफ्ते बचे हैं, ऐसे में दोनों ही प्रत्याशी अपने अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार के समर्थन में अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
ओबामा अगले सप्ताह से पिट्सबर्ग में महत्वपूर्ण स्विंग राज्यों में रैली करेंगे और मतदाताओं को हैरिस प्रशासन के फायदे बताएंगे। हैरिस की प्रचार टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओबामा प्रचार अभियान के दौरान कई बड़े राज्यों का दौरा करेंगे।
इससे पहले अगस्त में ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में हैरिस के लिए अच्छा भाषण दिया था। इतना ही नहीं, रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ पहले डिबेट में ही खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनावी रेस से हटने के बाद ओबामा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनीं कमला हैरिस के अनौपचारिक सलाहकार भी रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा डेमोक्रेटिक मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके जरिए पार्टी को ऐसे राज्यों में अपना आधार मजबूत होने की उम्मीद है जहां जीत का मार्जिन काफी कम लग रहा है। अभियान के आखिरी दौर में ओबामा को मैदान में उतारने की रणनीति पार्टी के लिए कितना कारगर होगी, ये वक्त की बात है।
ओबामा के वरिष्ठ सलाहकार एरिक शुल्ज ने कहा कि ओबामा मानते हैं कि इस चुनाव में ज्यादा नतीजे नहीं निकल सकते इसलिए वह उपराष्ट्रपति हैरिस, गवर्नर वाल्ज के साथ मिलकर देशभर में डेमोक्रेट्स के निर्वाचन के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। ओबामा का लक्ष्य व्हाइट हाउस में डेमोक्रेट प्रत्याशी को पहुंचाना, अमेरिकी सीनेट में बढ़त बनाए रखना और प्रतिनिधि सभा में बहुमत वापस लाना है।
ओबामा के ऑफिस का कहना है कि धन उगाही अभियान में भी उनके नेता काफी महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। ओबामा पर फोकस्ड कार्यक्रमों में अब तक 76 मिलियन डॉलर जुटाए जा चुके हैं। ओबामा ने पिछले महीने लॉस एंजिल्स में हैरिस के लिए 4 मिलियन डॉलर के फंडरेज़र को हेडलाइन किया था। हैरिस कैंपेन के कई विज्ञापनों में भी ओबामा साथ नजर आए हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login