ADVERTISEMENTs

शिकागो में दिखी भारतीय एकता, पहलगाम के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

इस आयोजन की खास बात रही भारत के कॉन्सुल जनरल सोमनाथ घोष जी की मौजूदगी।

शिकागो में भारतीय एकता /

National India Hub एक बार फिर भारतीय मूल के लोगों की एकता, संवेदनशीलता और नागरिक जिम्मेदारी का प्रतीक बनकर उभरा है। 25 अप्रैल से लेकर अब तक इस संगठन ने 6 विशाल कैंडललाइट मार्च आयोजित किए हैं, जिनमें सबसे हालिया आयोजन 3 मई को हुआ।

इस आयोजन की खास बात रही भारत के कॉन्सुल जनरल सोमनाथ घोष जी की मौजूदगी। उन्होंने अपने प्रेरणादायक भाषण में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के मूल्यों, एकता और हौसले की प्रशंसा की और कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

National India Hub विश्व का सबसे बड़ा भारतीय कम्युनिटी सेंटर है, जो शिकागो के ग्रेटर एरिया में भारतीय मूल के लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण बन चुका है। इन आयोजनों में 60 से अधिक संगठनों और हजारों लोगों ने भाग लिया, जिनमें सभी धर्म, आयु और पृष्ठभूमि के लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें- इंडिया डे परेड: एकता और गर्व का जश्न, न्यूयॉर्क में फिर लहराएंगे तिरंगे

कार्यक्रम की शुरुआत सेंटर के भीतर हुई जहां वक्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मीडिया ने बढ़ती भारतीय-अमेरिकी भागीदारी को उजागर किया। इसके बाद प्रतिभागियों ने अमेरिका और भारत के विशाल झंडों के नीचे कैंडललाइट मार्च निकाला — यह नज़ारा दोनों देशों की साझी संस्कृति और मूल्यों का जीवंत प्रतीक बना।

iHUB के संस्थापक हरीश कोलासानी ने कहा: "ये आयोजन सिर्फ शोक व्यक्त करने के पल नहीं हैं, बल्कि यह हमारी एकता और संकल्प का सशक्त प्रदर्शन हैं। National India Hub अब एक सेंटर से कहीं अधिक बन चुका है — यह एक ऐसा मंच बन गया है, जहां भारतीय समुदाय की आवाज बुलंद होती है।"

प्रमुख बिंदु
25 अप्रैल से अब तक 6 प्रमुख कैंडल लाइट मार्च

60+ संगठनों की सक्रिय भागीदारी

मीडिया में भारतीय-अमेरिकियों की बढ़ती नागरिक भूमिका पर फोकस

शहीदों को समर्पित भावनात्मक भाषण और शांति का संदेश

भारत-अमेरिका के संयुक्त झंडों के नीचे एकजुट मार्च

2020 में स्थापित iHUB आज एक स्वैच्छिक, स्वयं-निर्भर मंच बन चुका है, जो 80 से अधिक सेवा संगठनों के साथ मिलकर हजारों परिवारों को जोड़ रहा है।

National India Hub आज न सिर्फ शिकागो, बल्कि पूरे अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की एकजुटता, सेवा और नेतृत्व का प्रतीक बन रहा है — जहां एकता सीमाओं से परे है और जहां हर दीपक उम्मीद का उजाला करता है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//