महाराष्ट्र के 33 वर्षीय इंजीनियर से शांति-दूत बने नितिन सोनवणे इन दिनों अमेरिका की सरजमीं पर अहिंसा और सद्भाव का संदेश फैला रहे हैं। करीब 4,000 मील की पैदल यात्रा कर रहे सोनवणे अब तक 3,100 मील से ज्यादा की दूरी तय कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के वैज्ञानिक सौवणिक मुल्लिक को मिला ‘सरदार पटेल अवॉर्ड’
भारतीय दूतावास ने किया सम्मानित
अपनी इस यात्रा के दौरान 26 अगस्त को उन्हें भारतीय दूतावास, अमेरिका में आमंत्रित किया गया। यहां रविश कुमार, सेकंड सेक्रेटरी (प्रेस, सूचना एवं संस्कृति) ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सोनवणे ने अपने अब तक के अनुभव साझा किए।
Embassy hosted Gandhi Peace Walker Mr. Nitin Sonawane today for an interactive session after his cross-country walk across to promote ideals of harmony, non-violence and compassion. pic.twitter.com/6ola3Jh3z7
— India in USA (@IndianEmbassyUS) August 26, 2025
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login