ADVERTISEMENTs

बेंगलुरु में 28 अक्टूबर से होगा कर्मन वीक, जुटेंगे वैश्विक अंतरिक्ष नेता

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए अंतरिक्ष में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

कर्मन वीक का पोस्टर / X/@The Karman Project

र्लिन स्थित वैश्विक गैर-लाभकारी संस्था 'द कर्मन प्रोजेक्ट' इस साल 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक बेंगलुरु में 'कर्मन वीक 2025' का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन की मेजबानी भारतीय अर्थ इंटेलिजेंस कंपनी सैटश्योर करेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए अंतरिक्ष में शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

बेंगलुरु को भारत की स्पेस और टेक्नोलॉजी राजधानी माना जाता है। यह न केवल इसरो का मुख्यालय है, बल्कि यहां स्टार्टअप्स और वेंचर कैपिटल की मजबूत उपस्थिति भी है। ऐसे में यह कार्यक्रम भारत के अंतरिक्ष सपनों को नई उड़ान देने वाला साबित हो सकता है।

चार दिवसीय इस आयोजन में दुनियाभर से 15 प्रभावशाली अंतरिक्ष नेता हिस्सा लेंगे, जिनमें अंतरिक्ष यात्री, एजेंसी प्रमुख और उद्योग जगत के बड़े नाम शामिल होंगे। इनमें एक्सिओम स्पेस, एयरबस, सऊदी स्पेस एजेंसी, यूके स्पेस एजेंसी और केन्या स्पेस एजेंसी जैसी संस्थाएं भी भाग लेंगी।

कर्मन प्रोजेक्ट की मैनेजिंग डायरेक्टर हन्ना एशफोर्ड ने भारत में आयोजन को लेकर कहा, “भारत न केवल अंतरिक्ष अन्वेषण में अग्रणी है, बल्कि कृषि, आपदा प्रबंधन और जलवायु संकट जैसे जमीनी मुद्दों को सुलझाने में भी स्पेस टेक्नोलॉजी का प्रभावी उपयोग करता है। बेंगलुरु में हमारा फेलोशिप प्रोग्राम लाना इस नवाचार की भावना से जुड़ने का एक शानदार अवसर है।”

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video