ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय मूल के फार्मासिस्ट रितेश शाह ‘50 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पीपल इन फार्मेसी’ लिस्ट में शामिल

यह प्रतिष्ठित सूची Pharmacy50 द्वारा तैयार की जाती है, जिसमें ऐसे पेशेवरों को चुना जाता है, जिनका नेतृत्व फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर सेक्टर में सार्थक और सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

रितेश शाह / Courtesy Photo

अमेरिका में भारतीय मूल के फार्मासिस्ट और हेल्थकेयर इनोवेटर रितेश शाह को फार्मेसी क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए ‘50 मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पीपल इन फार्मेसी’ की राष्ट्रीय सूची में शामिल किया गया है। यह सम्मान उन नेताओं को दिया जाता है, जो नवाचार, जनसेवा और नीतिगत बदलावों के जरिए फार्मेसी और स्वास्थ्य सेवाओं का भविष्य गढ़ रहे हैं।

यह प्रतिष्ठित सूची Pharmacy50 द्वारा तैयार की जाती है, जिसमें ऐसे पेशेवरों को चुना जाता है, जिनका नेतृत्व फार्मास्यूटिकल और हेल्थकेयर सेक्टर में सार्थक और सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में ICE खत्म करने का बिल पेश, सांसद श्री थानेदार का बड़ा कदम

रितेश शाह Ritesh Shah Charitable Pharmacy के संस्थापक हैं। यह एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो बीमा से वंचित और कम आय वाले मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराती है। उनकी यह पहल दिखाती है कि मिशन आधारित फार्मेसी मॉडल न केवल मानवीय है, बल्कि टिकाऊ और बड़े स्तर पर लागू किया जा सकने वाला भी है। इससे स्वास्थ्य नीतियों पर चर्चा को भी नई दिशा मिली है और स्वास्थ्य सेवाओं में समानता और करुणा के महत्व को मजबूती मिली है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related