सांसद श्री थानेदार / Rep. Shri Thanedar
डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद श्री थानेदार ने 15 जनवरी को अमेरिकी कांग्रेस में ‘Abolish ICE Act’ पेश किया। इस विधेयक के जरिए उन्होंने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) एजेंसी को पूरी तरह खत्म करने की मांग की है। थानेदार ने आरोप लगाया कि 2003 में गठन के बाद से ICE ने न्यायिक प्रक्रिया (ड्यू प्रोसेस) के बजाय आक्रामक कार्रवाई और हिंसा को प्राथमिकता दी है और अमेरिकी नागरिकों को आतंकित किया है।
एक बयान में थानेदार ने कहा, “2003 से ICE ने ड्यू प्रोसेस के बजाय आक्रामक प्रवर्तन और हिंसा को तरजीह दी है। अमेरिकी नागरिकों को आतंकित किया जा रहा है।”
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राजदूत गोर अपने पहले आधिकारिक दौरे पर पहुंचे मुंबई, जोरदार स्वागत
उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल उन्होंने ICE एजेंटों के लिए क्वालिफाइड इम्युनिटी खत्म करने का विधेयक पेश किया था, ताकि कानून तोड़ने पर उन्हें जवाबदेह ठहराया जा सके। लेकिन रेनी निकोल गुड की हत्या ने साबित कर दिया कि ICE नियंत्रण से बाहर है और इसमें सुधार संभव नहीं। “अब इमिग्रेशन को देखने का तरीका ही बदलना होगा—ICE को खत्म करने का समय आ गया है।”
क्या कहता है विधेयक?
विधेयक में दलील दी गई है कि इमिग्रेशन से जुड़े प्रवर्तन कार्य अन्य संघीय एजेंसियां बेहतर तरीके से कर सकती हैं। ICE को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह ड्यू प्रोसेस के बजाय आक्रामक कार्रवाई को प्राथमिकता दे। अगर विधेयक पास होकर राष्ट्रपति की मंजूरी पाता है, तो ICE की फंडिंग तुरंत रोकी जाएगी और 90 दिनों के भीतर एजेंसी को खत्म कर दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login