ऋषभ जैन और श्रेयस कुमार / Rishabh Jain via LinkedIn and Shreyas Kumar via LinkedIn
कैलिफ़ोर्निया स्थित भारतीय मूल के उद्यमी ऋषभ जैन और श्रेयस कुमार की AI कंपनी FERMÀT ने अपने नए AI Search Commerce Engine की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह दुनिया का पहला ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बताया जा रहा है जिसे खास तौर पर इस उद्देश्य से बनाया गया है कि रिटेल ब्रांड्स AI-पावर्ड answer engines जैसे ChatGPT, Claude और Gemini पर अपनी विजिबिलिटी, शॉपेबल कंटेंट और कन्वर्जन को माप सकें और बढ़ा सकें।
कंपनी का कहना है कि आज उपभोक्ता लगभग हर उत्पाद की खोज गूगल या ई-कॉमर्स साइटों पर ही नहीं, बल्कि तेजी से बढ़ रहे AI टूल्स जैसे Grok पर भी कर रहे हैं, जहां हर हफ्ते करीब 1 अरब प्रोडक्ट सर्च दर्ज की जा रही हैं। AI Search Commerce Engine इसी बदलते उपभोक्ता व्यवहार के लिए बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- जापान में भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ के वेतन पर छिड़ी ऑनलाइन बहस
गूगल की नई AI रणनीति से बढ़ी जरूरत
हाल ही में गूगल ने अपने सर्च मॉडल को बदलते हुए AI के जरिए सीधे जवाब देने की प्रक्रिया अपनाई है। अब उपयोगकर्ता को वेबसाइट खोलने की जरूरत कम पड़ रही है, क्योंकि उत्तर AI द्वारा स्वतः प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इससे ब्रांड्स के लिए पारंपरिक SEO और ट्रैफ़िक मॉडल चुनौती में बदल गए हैं।
ऋषभ जैन ने कहा, 'दो साल पहले हमने FERMÀT Funnels लॉन्च किया था ताकि ब्रांड्स अपने पेड ट्रैफ़िक को बेहतर कन्वर्ट कर सकें। अब हम एक और बड़ी चुनौती से निपट रहे हैं। लोग AI Search के जरिए जो प्रोडक्ट खोज रहे हैं, उन्हें कैसे कन्वर्ट किया जाए? LLMs सर्च इंजन नहीं, बल्कि answer engines हैं—और इनके लिए पूरी तरह नई रणनीति चाहिए।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login