ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

न्यू जर्सी डबल मर्डर में भारतीय नागरिक पर आरोप तय, मां-बेटे की मौत का रहस्य खुला

यह मामला एक बार फिर अमेरिका में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और न्याय प्रणाली को लेकर गहरी चर्चा का विषय बना हुआ है।

आरोपी नजीर हमीद (दाएं तरफ), मां और बेटा (बांएं तरफ) / Office of the Burlington County Prosecutor

न्यू जर्सी के मैपल शेड में 2017 में हुई दिल दहला देने वाली दोहरी हत्या के मामले में बर्लिंगटन काउंटी प्राधिकरणों ने बड़ी प्रगति की घोषणा की है। 18 नवंबर को अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नागरिक नजीर हमीद पर मां–बेटे की हत्या का आरोप तय कर दिया गया है।

क्या हुआ था 2017 में?
मार्च 2017 में एक व्यक्ति जब अपने घर लौटा तो उसने अपनी 38 वर्षीय पत्नी शशिकला नारा और 6 वर्षीय बेटे अनिश नारा को खून से लथपथ पाया। दोनों की चाकू से कई बार ताबड़तोड़ वार कर हत्या की गई थी। शवों पर कई घावों के साथ डिफेंसिव इंजरीज भी थीं, जिससे साफ था कि दोनों ने आखिरी सांस तक अपनी जान बचाने की कोशिश की। पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि 6 साल के बच्चे पर हमला इतना भयावह था कि वह लगभग गर्दन से अलग होने की स्थिति में पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के दो उद्यमियों का कमाल, लॉन्च किया गेम-चेंजर AI कॉमर्स इंजन

मैपल शेड पुलिस चीफ क्रिस्टोफर जे. फ्लेचर ने कहा, 'उस दिन का सीन शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मां और बच्चे ने अपनी जान बचाने के लिए आखिरी क्षण तक लड़ाई लड़ी।'

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related