ADVERTISEMENTs

फ्रेमोंट में रामलला के नाम संगीतमय शाम के भव्य आयोजन में जमकर झूमे भक्त

अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद (वीएचपीए) की तरफ से जनवरी में निकाली गई राम रथ यात्रा की तरह ही इस संगीत कार्यक्रम ने लोगों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान राम के भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया।

श्रीराम की थीम पर आयोजित वीएचपीए-यूएस का यह पहला संगीत कार्यक्रम था। / Image Provided

अयोध्या में भगवान श्री रामलला की घर वापसी का हाल ही में उत्तरी कैलिफोर्निया में हिंदू भक्तों ने भव्य तरीके से जश्न मनाया। इस दौरान फ्रेमोंट में मिशन सैन जोस हाई स्कूल के आउटडोर एम्फीथिएटर में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम में 600 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। 

अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद (वीएचपीए) की तरफ से जनवरी में निकाली गई राम रथ यात्रा की तरह ही इस संगीत कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया। आयोजकों ने बताया कि श्रीराम की थीम पर आयोजित यह पहला संगीत कार्यक्रम था। इस दौरान हनुमान चालीसा और भगवान राम के गीतों की गूंज पूरे बे एरिया में गूंजती रही। मुख्य कार्यक्रम म्यूजिक बैंड कीर्तनिया और डीजे अनंत गोविंदा की तरफ से पेश किया गया। 
 

एसएफ बे एरिया में वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका-वीएचपीए की समन्वयक और हिंदूपैक्ट की सह-संयोजक दीप्ति महाजन ने कहा कि हमारे आराध्य श्री राम के प्रति भक्ति की यह संगीतमय शाम उत्तरी कैलिफोर्निया के सभी हिंदुओं के एकसाथ आकर जश्न मनाने और पारलौकिक अनुभव करने का अनूठा अवसर साबित हुई। यह कार्यक्रम सिर्फ एक संगीत कार्यक्रम नहीं था बल्कि बे एरिया के हिंदू समुदाय को मजबूत करने और अयोध्या में श्रीराम की भव्य जन्मभूमि का जश्न मनाने का छोटा सा कदम था।

संगीत कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के राम मंदिर से लाए गए अक्षत का वितरण भी किया गया। यह अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा था। इस अभियान का उद्देश्य पूरे अमेरिका में एक हजार से अधिक मंदिरों में अक्षत वितरित करना है।

कार्यक्रम के आयोजक दीप्ति महाजन, द्वैपायन देब, बिमल भागवत, दीपक बजाज, परम देसाई और रोहित शर्मा थे। इन्हीं लोगों ने 22 जनवरी को बे एरिया मेंकार रैली का आयोजन किया था, जिसमें 2,000 से अधिक हिंदू और 1,000 कारें शामिल हुई थीं।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//