ओवरसीज़ कैंपस भारत के बेंगलुरु में 2026 में शुरू होने वाला है। / X/@JasonClareMP
ऑस्ट्रेलिया की मशहूर यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स (UNSW) सिडनी ने घोषणा की है कि वह अपना पहला ओवरसीज़ कैंपस भारत के बेंगलुरु में 2026 में शुरू करेगी। यह घोषणा ऑस्ट्रेलिया के संघीय शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने नई दिल्ली में आयोजित ऑस्ट्रेलिया इंडिया एजुकेशन एंड स्किल्स काउंसिल की बैठक में की। बैठक की मेजबानी भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की।
मंत्री जेसन क्लेयर ने कहा, “शिक्षा ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा निर्यात है। और यह सिर्फ एकतरफा नहीं है। अब ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज भी भारतीय छात्रों तक पहुंच रही हैं। UNSW का भारत आना यहां के युवाओं के लिए बड़े अवसर खोलेगा और दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत करेगा।”
NEP 2020 के तहत बनेगा कैंपस
UNSW बेंगलुरु का कैंपस भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्थापित किया जाएगा, जो शीर्ष विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में शाखा खोलने की अनुमति देती है ताकि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ सके।
यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के रयान नीलम बने ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध केंद्र के CEO
भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “मैं UNSW का भारत में स्वागत करता हूं। इससे भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई छात्रों, शिक्षकों और उद्योग के बीच नए संबंध बनेंगे। यह भारत के उस विज़न को समर्थन देगा, जिसमें देश शिक्षा, ज्ञान और नवाचार का वैश्विक केंद्र बने।”
कौन-कौन से कोर्स मिलेंगे?
UNSW का बेंगलुरु कैंपस शुरुआत में बिज़नेस, मीडिया, कंप्यूटर साइंस और डेटा साइंस जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्स, और साइबर सिक्योरिटी में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम ऑफर करेगा। कैंपस की गुणवत्ता और मानकों की निगरानी जॉइंट गवर्नेंस स्ट्रक्चर और UNSW की अकादमिक बोर्ड द्वारा की जाएगी। साथ ही, यह नया कैंपस अंतरराष्ट्रीय छात्रों की विविधता बढ़ाने की UNSW की रणनीति को भी मजबूत करेगा। UNSW सिडनी उन सात ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में शामिल है, जिन्होंने भारत में अपने कैंपस खोलने की घोषणा की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login