ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

शिवानी कुमार OHSU के Knight कैंसर इंस्टीट्यूट की अंतरिम सीईओ बनीं

नाइट कैंसर इंस्टीट्यूट के सीईओ के ऊपर इसके शोध, क्लीनिकल सेवाओं और शिक्षा कार्यक्रमों का रणनीतिक नेतृत्व प्रदान करने की अहम जिम्मेदारी होती है।

शिवानी कुमार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 2020 में OHSU में शामिल हुईं थीं। / courtesy photo

ओरेगन हेल्थ एंड साइंस यूनिवर्सिटी (OHSU) के Knight कैंसर इंस्टीट्यूट ने शिवानी कुमार को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। OHSU के अगले प्रेसिडेंट द्वारा स्थायी सीईओ का चयन किए जाने तक शिवानी यह जिम्मेदारी संभालेंगी।

कैंसर बिजनेस यूनिट की चीफ के रूप में भी शिवानी की अहम भूमिका होगी। अगर दोनों संस्थानों का विलय होता है तो शिवानी की OHSU के क्लीनिकल ऑन्कोलॉजी सेवाओं को लीगल हेल्थ सिस्टम के साथ एकीकृत करने में भी योगदान देंगी।

ये भी देखें - कौन हैं अभिषेक कांबली, जो डिपोर्टेशन मामले में बने ट्रंप की दीवार

OHSU के अंतरिम प्रेसिडेंट स्टीव स्टैडम ने कहा कि शिवानी की नियुक्ति काफी महत्वपूर्ण समय पर हो रही है। नाइट कैंसर इंस्टीट्यूट सिएटल और सैक्रामेंटो के बीच एकमात्र समर्पित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट है।  नाइट कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर थॉमस सेलर्स और कैंसर बिजनेस यूनिट भी सीईओ को रिपोर्ट करते हैं।  

स्टैडम ने कहा कि नाइट कैंसर इंस्टीट्यूट के सीईओ के ऊपर इसके शोध, क्लीनिकल सेवाओं और शिक्षा कार्यक्रमों का रणनीतिक नेतृत्व प्रदान करने की अहम जिम्मेदारी होती है। आंतरिक एवं बाहरी स्तर पर संस्थान का मुख्य प्रतिनिधि वही होता है। 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 2020 में OHSU में शामिल हुईं शिवानी कुमार OHSU के स्कूल ऑफ मेडिसिन की हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी डिवीजन की प्रमुख हैं। वह नाइट कैंसर इंस्टीट्यूट के सेंटर फॉर एक्सपेरिमेंटल थेरेपेटिक्स की सह-निदेशक भी हैं। 2022 में उन्हें लिसा कुसेंस के साथ नाइट कैंसर इंस्टीट्यूट की सह निदेशक नामित किया गया था।  

उन्हें हाल ही में नेशनल कैंसर पॉलिसी फोरम में शामिल किया गया है जो नेशनल एकेडमीज़ ऑफ साइंस, इंजीनियरिंग और मेडिसिन का प्रमुख विभाग है। इस फोरम में वह कैंसर अनुसंधान और उपचार से जुड़े बड़े नीतिगत मुद्दों पर योगदान देंगी।  

स्टैडम ने कहा कि नाइट कैंसर इंस्टीट्यूट का कैंसर अनुसंधान एवं रोगी देखभाल में अहम योगदान है। उन्होंने इसे पैसिफिक नॉर्थवेस्ट का अनमोल संस्थान बताया।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video