टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के इस बार 100 वर्ष पूरे हो गए। ऐसे में स्वर्ण जयंती के मौके पर महोत्सव भी शानदार रहा, जिसमें भारतीय सिनेमा का दमदार उपस्थिति रही। TIFF 2025 में दो प्रमुख भारतीय फिल्में शीर्ष पर रहीं। इसमें जितंक सिंह गुर्जर की फिल्म विमुक्त (In Search of the Sky) को बेस्ट फिल्म फ्राम एशिया एंड पैसिफिक का पुरस्कार मिला। जबकि नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड को प्रिस्टीजियस इंटरनेशनल पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड (Prestigious International People's Choice Award) में तीसरा स्थान मिला।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login