ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

प्रमिला जयपाल की 14 दिसंबर को ऑनलाइन प्रवासी अधिकार ट्रेनिंग

यह सत्र देशभर में एक ही समय पर होने वाली कई ट्रेनिंग्स का हिस्सा होगा।

प्रमिला जयपाल / image provided

अमेरिका की भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल 14 दिसंबर को एक वर्चुअल Immigration Justice Resistance Lab ट्रेनिंग सत्र आयोजित करेंगी। यह ऑनलाइन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे (PST) तक चलेगा और पूरे देश में कोई भी व्यक्ति इसमें जुड़ सकता है। यह आयोजन Pramila for Congress की ओर से किया जा रहा है।

जयपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “हमारे पास ICE को हमारी कम्युनिटी को डराने से रोकने की ताकत है!” उन्होंने बताया कि यह ट्रेनिंग लोगों को अहिंसक तरीकों से अपने अधिकारों की रक्षा करने और बदलाव लाने का तरीका सिखाती है।

यह भी पढ़ें- US पॉलस्टर का विवादित बयान: टेक सेक्टर से भारतीयों को हटाओ

किसके लिए है यह ट्रेनिंग?
कार्यक्रम विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो ट्रम्प प्रशासन की प्रवासी विरोधी नीतियों और ICE द्वारा बढ़ सकती कार्रवाई को लेकर चिंतित हैं। सेशन में अमेरिका की इमिग्रेशन प्रणाली का इतिहास, मौजूदा नीतियों का असर और आगे क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इन सभी पर चर्चा होगी। प्रमिला जयपाल, जो खुद पूर्व प्रवासी अधिकार कार्यकर्ता रही हैं और वर्तमान में हाउस इमिग्रेशन सबकमेटी में शीर्ष डेमोक्रेट हैं, इस पूरी चर्चा को लीड करेंगी।

क्या-क्या सिखाया जाएगा?
ट्रेनिंग में प्रतिभागियों को बताया जाएगा कि प्रवासी समुदाय का प्रभावी समर्थन कैसे किया जाए, अहिंसक आंदोलनों में संगठित होकर कैसे शामिल हों, स्थानीय स्तर पर कौन-सी कार्रवाइयां सबसे ज्यादा असर डाल सकती हैं, और इन सब पर समझ बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव सेगमेंट व समूह चर्चाएँ भी कराई जाएंगी।

स्थानीय वॉच पार्टी की भी अपील
जयपाल की टीम चाहती है कि समर्थक अपने इलाके में छोटी-छोटी वॉच पार्टियां भी आयोजित करें। इच्छुक लोग एक फॉर्म भरकर “इन-पर्सन रेज़िस्टेंस लैब ट्रेनिंग” होस्ट कर सकते हैं। फॉर्म के अनुसार, ट्रेनिंग की यह सीरीज़ बताती है कि अहिंसक आंदोलन उन नेताओं का सामना कैसे करते हैं जो “सत्तावादी तरीके से सत्ता पर पकड़” बनाना चाहते हैं।

होस्ट बनने वालों को कार्यक्रम से पहले एजेंडा, चर्चा गाइड और ग्रुप एक्शन आइडिया भेजे जाएंगे। उनसे कहा गया है कि वे अच्छी जगह चुनें, ऑडियो-वीडियो सेटअप तैयार रखें, मेहमानों को पहले से बुलाएं और कार्यक्रम शुरू होने से पहले तकनीकी जांच कर लें।

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video