ADVERTISEMENTs

पाकिस्तान ने जम्मू पर दागीं 8 मिसाइलें, सभी को एयर डिफेंस यूनिट्स ने उड़ाया

भारतीय रक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि यह हमला ठीक उसी शैली में हुआ है, जैसा हमास ने इजरायल पर किया था।

जम्मू में पाकिस्तानी मिसाइलों को भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही नष्ट किया। / X

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच आज रात बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है। उसने जम्मू क्षेत्र के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया को निशाना बनाते हुए कुल 8 मिसाइलें दागी, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया। 

यह जानकारी भारतीय रक्षा सूत्रों ने साझा की है और दावा किया है कि यह हमला ठीक उसी शैली में हुआ है, जैसा हमास ने इजरायल पर किया था — यानी कम लागत वाले, एकसाथ दागे गए रॉकेट्स जिनका उद्देश्य अधिक से अधिक तबाही और डर फैलाना होता है।

यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिका और कनाडा के हिंदू मंदिरों में हाई अलर्ट, एडवाइजरी

खौफनाक मंजर
जम्मू के आसमान में कैद हुए दृश्य ठीक वैसी ही मल्टीपल रॉकेट लॉन्चिंग को दिखाते हैं, जैसी तस्वीरें पिछले साल हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के दौरान देखी गई थीं। विस्फोटों की आवाज़ दूर-दूर तक सुनी गई, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स की मुस्तैदी ने किसी भी नुकसान को टाल दिया।

पाकिस्तानी सेना का रवैया अब सीधे-सीधे एक आतंकवादी संगठन हमास जैसा हो गया है। रक्षा सूत्रों का कहना है कि पिछले महीने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में ISI और हमास के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाक़ात हुई थी, जिसके बाद यह हमले की रणनीति तैयार की गई हो सकती है।
 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//