15 सदस्यीय एयरलाइन समूह Oneworld Alliance भारत में नए एयरलाइन साझेदार जोड़ने पर विचार कर रहा है। इस गठबंधन में American Airlines, Qantas Airways जैसी प्रमुख एयरलाइंस शामिल हैं। समूह के CEO नेट पाइपर ने न्यूयॉर्क में हुई Wings Club की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
पाइपर ने कहा, भारत एक ऐसा बाजार है जिसमें हम सभी की सामूहिक रुचि है। इसे जोड़ना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, क्योंकि यह न केवल पूरे समूह के लिए बल्कि प्रत्येक सदस्य के लिए भी फायदेमंद होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- चीन पर सख्ती: US सांसद और भारतीय राजदूत की मुलाकात
Oneworld के कई सदस्य पहले से ही भारत में सेवाएं दे रहे हैं। इसलिए गठबंधन भारत में अपने संयुक्त नेटवर्क का लाभ उठाने के विकल्पों पर भी विचार कर रहा है, जैसे कि लॉयल्टी प्रोग्राम डील या संयुक्त लाउंज सुविधा। पाइपर ने कहा, हमारे 10 सदस्य पहले से ही भारत में सेवाएं दे रहे हैं। यह एक बेहद महत्वपूर्ण और तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है।
गौरतलब है कि Hawaiian Airlines 2026 में Oneworld Alliance में शामिल होने वाली है, जबकि Alaska Air ने 2024 में इस एयरलाइन का अधिग्रहण पूरा किया था।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login