न्यूयॉर्क के एक अस्पताल के नवजात गहन देखभाल कक्ष (NICU) में अब बच्चों के लिए एक नई किताबों की अलमारी लगी है, जिसमें 350 से ज्यादा किताबें हैं। यह अलमारी अस्पताल के कर्मचारियों ने नहीं, बल्कि 15 साल के कबीर और 11 साल की उनकी बहन परीसा ने लगाई है।
कबीर और परीसा ने Caring Connections USA, Inc. नाम की संस्था बनाई है, जिसका मकसद गंभीर स्थिति में पड़े बच्चों और उनके परिवारों की मदद करना है। कबीर कहते हैं, हम चाहते हैं कि ये पढ़ाई के कोने परिवारों को खुशी दें और बच्चों को देखभाल का एहसास हो।
यह भी पढ़ें- IPA 2025 यूथ निबंध प्रतियोगिता में अनीश गुप्ता और ईशा कोंडापल्ली ने जीते अवॉर्ड
पहली रीडिंग कॉर्नर 27 अगस्त को लगाई गई थी, और अगली 24 सितंबर को Bellevue अस्पताल में लगाई जाएगी। इस प्रयास में उन्होंने 700 से ज्यादा किताबें भी दान की हैं।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login