ADVERTISEMENTs

भारतीय वाणिज्य दूतावास का सेवा शिविर 20 सितंबर को टेक्सस में

यह शिविर 'कॉसुलेट@योरडोरस्टेप' पहल के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर / Pexels

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा 20 सितंबर को सैन एंटोनियो, टेक्सास में एक वाणिज्य दूतावास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सैन एंटोनियो भारतीय संघ (IASA) के सहयोग से आयोजित इस एक दिवसीय वाणिज्य दूतावास शिविर का उद्देश्य आपातकालीन वीजा आवेदन, पासपोर्ट नवीनीकरण जैसी वाणिज्य दूतावास सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करना है।

यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक 9114 मेहलमेर विंड स्ट्रीट, सैन एंटोनियो में आयोजित किया जाएगा और इसमें भाग लेने से पहले आवेदकों को VFS ग्लोबल पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन जमा करने होंगे। यह शिविर भारतीय मूल के अमेरिकी पासपोर्ट धारकों के लिए निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करेगा...

  • OCI कार्ड के नए और नवीनीकरण आवेदन, अन्य ओसीआई-संबंधी सेवाएं (सत्यापन और प्रस्तुति)
  • आपातकालीन वीजा आवेदन (सत्यापन और प्रस्तुति)
  • भारतीय राष्ट्रीयता त्याग आवेदन (सत्यापन और प्रस्तुति)

इसके अतिरिक्त यह शिविर भारतीय पासपोर्ट धारकों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करेगा...

  • भारतीय पासपोर्ट का नवीनीकरण
  • ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम (GEP) आवेदन
  • पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) आवेदन

इन सेवाओं के अलावा यह शिविर भारतीय पासपोर्ट धारकों को शपथपत्रों और दस्तावेजों का सत्यापन, NRI प्रमाणपत्र, जीवन प्रमाणपत्र और पार्थिव शरीर के परिवहन के लिए NOC जारी करने जैसे प्रमाणपत्र जारी करने जैसी विविध सेवाएं भी प्रदान करेगा।

यह अनूठा आउटरीच कार्यक्रम भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों को कांसुलर सेवाओं तक पहुंचने और ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के प्रतिनिधियों से जुड़ने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।

यह कार्यक्रम 'Consulate@yourDoorStep' पहल और इसमें भागीदारी के एक हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में सभी उपस्थित लोगों का पूर्व पंजीकरण आवश्यक है।


 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video