ADVERTISEMENTs

पूर्व राजदूत रिचर्ड वर्मा और एलन गोल्स्टन बने टी. रो प्राइस के बोर्ड निदेशक

1968 में भारतीय प्रवासी माता-पिता के घर जन्मे वर्मा 2015 से 2017 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दे चुके हैं।

रिचर्ड आर. वर्मा / Richard Verma

अमेरिका की बड़ी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी T. Rowe Price Group, Inc. ने दो नए स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की है। पहली नियुक्ति रिचर्ड आर. वर्मा की है, जो भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत और वर्तमान में मास्टरकार्ड में वरिष्ठ अधिकारी हैं और एलन गोल्स्टन, जो बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अमेरिकी कार्यक्रम के अध्यक्ष हैं।

रिचर्ड वर्मा, जो अमेरिकी विदेश विभाग में अब तक के सबसे उच्च पद पर रहे भारतीय-अमेरिकी अधिकारी हैं, वर्तमान में मास्टरकार्ड के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं। उन्होंने इससे पहले अमेरिकी डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (मैनेजमेंट एंड रिसोर्सेज) और The Asia Group के वाइस चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।

1968 में भारतीय प्रवासी माता-पिता के घर जन्मे वर्मा ने 2015 से 2017 तक भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी। वह अमेरिकी वायुसेना (U.S. Air Force) में जज एडवोकेट रह चुके हैं। उन्होंने Lehigh University, American University और Georgetown University से पढ़ाई की है, जहां से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की।

यह भी पढ़ें- H-1B वीजा विवाद अब वॉल स्ट्रीट तक पहुंचा, US फंड पर कार्रवाई से हड़कंप

वर्मा पहले भी 2018 से 2023 तक T. Rowe Price के बोर्ड में रह चुके हैं, लेकिन अमेरिकी सरकार में नियुक्ति मिलने के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया था। अब उनकी वापसी के साथ कंपनी को “वैश्विक अनुभव और नीति-निर्माण की गहरी समझ” मिलने की उम्मीद जताई गई है।

कंपनी के चेयरमैन और CEO रॉब शार्प्स ने कहा, रिच वर्मा की वापसी हमारे लिए सम्मान की बात है। उनका सार्वजनिक नीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय मामलों में व्यापक अनुभव हमारी कंपनी की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

दूसरे नए निदेशक एलन गोल्स्टन गेट्स फाउंडेशन के अमेरिकी कार्यक्रम का नेतृत्व करते हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और सामुदायिक विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करता है। उन्होंने पहले स्वीडिश हेल्थ सिस्टम और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो हॉस्पिटल में वित्तीय नेतृत्व पदों पर भी काम किया है।

गोल्स्टन ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो से अकाउंटिंग में स्नातक और सीएटल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। वह वर्तमान में हार्ले-डेविडसन के बोर्ड में हैं और पहले Stryker Corporation के बोर्ड में भी रह चुके हैं।

बाल्टीमोर स्थित T. Rowe Price Group के पास 2025 के मध्य तक 1.6 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति प्रबंधन में है। कंपनी ने कहा कि इन दोनों नियुक्तियों से उसका उद्देश्य बोर्ड में विविधता बढ़ाना और वैश्विक नीति, वित्त व नवाचार के क्षेत्र में विशेषज्ञता मजबूत करना है।

 

Comments

Related