AANHPI Heritage Month: एशियाई अमेरिकी मूल निवासी हवाई प्रशांत द्वीपसमूह (AANHPI) मई महीने को विरासत माह के रूप में मना रहा है। यह अमेरिका में रह रहे एशियाई मूल के लोगो को एक मंच पर लाने का उपक्रम है। विरासत माह के दौरान फाउंडेशन की ओर से विरासत माह के दौरान यूएस में एशियाई अमेरिकी समुदाय की समस्याओं और उनसे निपटने के उपयों पर चर्चा की जाती है। इस दौरान अमेरिका के अलग- अलग राज्यों में रहे रहे एशियाई मूल के लोगों के बीच परस्पर मेल-जोल के जरिए सामुदायिक एकजुटता को भी मजबूती दी जा रही है।
अमेरिका में यह राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी की एक एक गैर-लाभकारी संस्था (NGO) है। AANHPI अमेरिका में रह रहे छह मिलियन से अधिक संख्या वाले एशियाई अमेरिकी मूल निवासियों के मुद्दों को प्रमुखता देती है। फाउंडेशन की ओर से विरासत माह के दौरान यूएस में एशियाई अमेरिकी समुदाय की समस्याओं और उनसे निपटने के उपयों पर चर्चा की जाती है। इस दौरान अमेरिका के अलग- अलग राज्यों में रहे रहे एशियाई मूल के लोगों के बीच परस्पर मेल-जोल के जरिए सामुदायिक एकजुटता को भी मजबूती दी जा रही है।
विरासत माह मनाने वाले साउथ एशियन इम्पैक्ट फाउंडेशन आयोजक का कहना है कि समुदाय मौजूदा चुनौतियों और असमानता के बावजूद प्रगति कर रहा है। साउथ एशियन इम्पैक्ट फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक चिंतन पटेल ने एक बयान में कहा, "इस महीने, हम अपनी सामूहिक यात्रा का सम्मान करते हैं। कई पीढ़ियों से, दक्षिण एशियाई लोगों ने समाज के हर क्षेत्र में सार्थक योगदान देते हुए इस देश को बेहतर बनाने में मदद की है। उनमें वीरता, निस्वार्थ बलिदान और नेतृत्व की अपार क्षमता है, जिसे ऐसे कार्यक्रमों को जरिए चिह्नित किया जाता है।"
यह भी पढ़ें: Carl Camras Awards: भारतीय अमेरिका को मेडिकल रिसर्च में सम्मान, अंधेपन के इलाज को लेकर किया काम
उन्होंने एशियाई अमेरिकी मूल के समुदाय द्वारा अनुभव की जा रही कठिन परिस्थितियों का भी जिक्र किया। चिंतन पटेल ने कहा, " विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हम ऐसे समय में विरासत माह मना रहे हैं जब कुछ लोग हमें विभाजित करना चाहते हैं, तरक्की को बाधित करने के साथ नफरत फैलाना चाहते हैं। हालांकि समानता और अपनेपन की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।"
बता दें कि एएएनएचपीआई विरासत माह के दौरान देसी डायलॉग्स शुरू कर रहा है। जिसके तहत सभाओं और टाउन हॉल के माध्यम से समुदाय को एक साथ लाने कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा एशियाई अमेरिकी मूल के समुदायों को एक मंच पर लाने के लिए इमिग्रेंट्स हू इम्पैक्ट अभियान भी चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: US: भारतीय अमेरिकी सुदर्शन कुर्वाडकर को मिला उत्कृष्ट प्रोफेसर सम्मान
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login