ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय मूल के रेस्तरां मालिक पर नस्लीय हमला, पुलिस जांच में जुटी

जरनैल सिंह के साथ ये घटना तस्मानिया के होबर्ट में हुई। जरनैल तस्मानिया में पिछले 10 साल से रह रहे हैं। उनका कहना है कि पहले कभी भी उन्हें इस तरह की घटना का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन पिछले दो तीन महीनों से लगातार उन पर नस्लीय हमले किए जा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक रेस्तरां मालिक को नस्लीय भेदभाव का शिकार होना पड़ा है। 10 साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जरनैल जिम्मी सिंह इस हमले से हैरान और परेशान हैं। दावत रेस्तरां के मालिक जरनैल सिंह की कार को नुकसान पहुंचाया गया, उनके घर के आसपास नस्लीय नारे लिखे गए और पत्र भेजकर कहा गया- गो होम, इंडियन।

जरनैल सिंह के साथ ये घटना तस्मानिया के होबर्ट में हुई। जरनैल तस्मानिया में पिछले 10 साल से रह रहे हैं। उनका कहना है कि पहले कभी भी उन्हें इस तरह की घटना का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन पिछले दो तीन महीनों से लगातार उन पर नस्लीय हमले किए जा रहे हैं।

उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी कार के ऊपर कुत्ते का मल लगा दिया गया। उनके ड्राइववे पर नस्लीय नारे लिख दिए गए। उन्हें कई पत्र भेजे गए जिनमें नस्लीय टिप्पणियां की गई थीं। रेस्तरां के बाहर खड़ी उनकी कार को नुकसान पहुंचाया गया।

जरनैल का कहना है कि इतने लंबे समय से इलाके में रहने के बावजूद ये सब देखना बहुत दुखद है। इसकी वजह से उनका पूरा परिवार बहुत तनाव से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि जब कोविड लॉकडाउन लगा था, तब वह हर गुरुवार को अपने यहां खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों को खिलाया करते थे।

जरनैल सिंह के साथ हुई घटनाओं के बारे में जब उनके मित्र, दोस्तों और शुभचिंतकों को पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में लिखा। जरनैल ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि होबर्ट में सभी की तरफ से ऐसा प्यार और सपोर्ट दिखाता है कि हमारे खूबसूरत देश में नस्लीय भावनाओं की कोई जगह नहीं है। बहरहाल जरनैल की शिकायत पर तस्मानिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

Comments

Related