ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

एलन मस्क एक हफ्ते में सार्वजनिक करेंगे एक्स का नया एल्गोरिदम

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति आगे यह भी कहा कि हर चार हफ्ते में एल्गोरिदम को अपडेट किया जाएगा और साथ में पूरी जानकारी भी दी जाएगी, ताकि लोग समझ सकें कि क्या बदलाव किए गए हैं।

एनल मस्क / IANS

टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का नया एल्गोरिदम सात दिनों के भीतर सार्वजनिक करेंगे। इसमें पोस्ट दिखाने और विज्ञापन सुझाने से जुड़ा पूरा कोड शामिल होगा। 

मस्क ने कहा, "एक हफ्ते में पूरा एल्गोरिदम जारी कर दिया जाएगा। अभी इसमें काफी सुधार की गुंजाइश है। इसका उद्देश्य यूजर्स को वही कंटेंट दिखाना है, जिसमें उनकी सबसे ज्यादा रुचि हो। इसका लक्ष्य यह है कि लोग बिना पछतावे के ज्यादा समय इस प्लेटफॉर्म पर बिताएं।"

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति आगे यह भी कहा कि हर चार हफ्ते में एल्गोरिदम को अपडेट किया जाएगा और साथ में पूरी जानकारी भी दी जाएगी, ताकि लोग समझ सकें कि क्या बदलाव किए गए हैं।

हालांकि, एलन मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कंपनी एल्गोरिदम को सार्वजनिक क्यों कर रही है। पहले भी एक्स और एलन मस्क के बीच नियमों और कंटेंट को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।

यह भी पढ़ें- 'हम ठीक हैं, मैं एक फाइटर हूं', अमेरिकी जेल से मादुरो ने बेटे को भेजा मैसेज

यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब यूरोपीय आयोग ने एक्स को लेकर एक पुराने आदेश को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह आदेश एल्गोरिदम और अवैध सामग्री को फैलाने से जुड़ा हुआ है।

कुछ यूजर्स ने पहले शिकायत की थी कि उन्हें एक्स पर उन लोगों की पोस्ट कम दिखाई दे रही हैं, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।

अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने स्वीकार किया था कि एक्स के 'फॉर यू' एल्गोरिदम में एक बड़ी तकनीकी समस्या थी और इसे ठीक करने का वादा किया था।

कंपनी अब एक्स के सुझाव देने वाले सिस्टम में एआई का ज्यादा इस्तेमाल कर रही है, जिसमें ग्रोक की भूमिका भी शामिल है।

इस बीच, एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई ने बताया है कि उसने निवेशकों से 20 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है। इसमें एनवीडिया, वेलर इक्विटी पार्टनर्स और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं।

हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि किस निवेशक ने कितना पैसा लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस रकम का इस्तेमाल एनवीडिया के प्रोसेसर खरीदने के लिए किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चिप्स को पांच साल तक किराए पर दिया जाएगा, जिससे निवेशकों को अपना निवेश वापस मिल जाएगा।

 

Comments

Related