ADVERTISEMENTs

दिल्ली में जन्मी कैरेन भाटिया पहली बार नासाउ काउंटी चुनाव लड़ेंगी, 4 नवंबर को वोटिंग

दिल्ली में जन्मी और बचपन से अमेरिका में पली-बढ़ी भाटिया के माता-पिता शिक्षा और अवसर की तलाश में अमेरिका आए थे।

अपने समर्थकों के साथ कैरेन भाटिया / By Special Arrangement

न्यूयॉर्क सिटी में तकनीक और आर्थिक नीतियां बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली वकील और शिक्षिका कैरेन भाटिया पहली बार चुनावी मैदान में हैं। वह डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर नासाउ काउंटी विधानसभा क्षेत्र-18 से चुनाव लड़ रही हैं। उनका प्रचार तीन मुद्दों पर केंद्रित है — सस्ती जीवन-यापन, बेहतर बुनियादी ढांचा और सरकार का आधुनिकीकरण — ताकि नवाचार नीति का अनुभव स्थानीय शासन में उतारा जा सके।

दिल्ली में जन्मी लेकिन बचपन से अमेरिका में पली-बढ़ी भाटिया के माता-पिता शिक्षा और अवसर की तलाश में अमेरिका आए थे। पब्लिक पॉलिसी और लॉ में पढ़ाई के बाद, उन्होंने स्टार्टअप्स और कारोबारियों को पूंजी जुटाने व विस्तार करने में मार्गदर्शन दिया। बाद में न्यूयॉर्क सिटी आर्थिक विकास निगम में जुड़कर उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी, ब्रॉडबैंड विस्तार और समावेशी उद्यमिता कार्यक्रमों में काम किया।

यह भी पढ़ें- US वीजा मुश्किल हुआ, सोशल मीडिया जांच से भारतीय छात्रों पर शिकंजा

AIM एजेंडा
भाटिया ने अपना विज़न AIM नामक सूत्र में बताया है — Affordability, Infrastructure, Modernisation of Government।

Affordability: नासाउ में पुराने और विवादित संपत्ति कर मूल्यांकन प्रणाली को सुधारना, लालबत्ती कैमरा शुल्क, मॉर्गेज रिकॉर्डिंग फीस जैसी "बेकार व अनुचित" वसूली खत्म करना।

Infrastructure: पुलिस डिटेक्टिव्स की कमी दूर करना, पानी की गुणवत्ता सुधारना, समुद्रतटीय प्रदूषण रोकना और बेहतर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना।

Modernisation: तकनीक और प्रशासनिक सुधार से सरकारी कामकाज तेज और सरल बनाना।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video