ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Superfund Strike: होबोकन वासियों से मेयर भल्ला ने की समर्थन की अपील

होबोकन मेयर रवि एस. भल्ला ने अपने समर्थकों के साथ क्लाइमेट सुपरफंड अधिनियम पारित करने की मांग तेज कर दी है।

क्लाइमेट सुपरफंड स्ट्राइक /

होबोकन में क्लाइमेट रिवोल्यूशन एक्शन नेटवर्क का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके तहत न्यू जर्सी में क्लाइमेट सुपरफंड अधिनियम पारित करने की मांग की जा रही है। इस बीच मेयर रवि एस. भल्ला ने 14 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में  शामिल होने की अपील की है।

न्यू जर्सी में 'Make Polluters Pay Climate Strike,' के नाम में इस हफ्ते विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। इस विरोध के दौरान क्लाइमेट रिवोल्यूशन एक्शन नेटवर्क द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में न्यू जर्सी में क्लाइमेट सुपरफंड अधिनियम पारित करने की मांग की जाएगी। प्रदर्शनकारी होबोकेन पियर ए पर इकट्ठा होंगे। जहां यह प्रदर्शन हो रहा वो तूफान सैंडी के चलते बाढ़ग्रस्त स्थल में शामिल है। ऐसे में इस प्रदर्शन पर मेयर रवि भल्ला फोकस कर रहे हैं।  

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related