ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कैलिफोर्निया सीनेट ने भारतीय मूल की टियारा अब्राहम को किया सम्मानित

महज 19 वर्ष की टियारा अब्राहम इंडियाना यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित जैकब्स स्कूल ऑफ म्यूज़िक में डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की छात्रा हैं।

टियारा अब्राहम / Tiara Thankam Abraham via X

भारतीय मूल की संगीत प्रतिभा टियारा थैंकम अब्राहम को 18 दिसंबर को कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट द्वारा एक विशेष सीनेट रेज़ोल्यूशन के जरिए सम्मानित किया गया। सीनेट ने संगीत, शिक्षा और सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान और उपलब्धियों को मान्यता दी।

महज 19 वर्ष की टियारा अब्राहम इंडियाना यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित जैकब्स स्कूल ऑफ म्यूज़िक में डॉक्टर ऑफ म्यूज़िक (Doctor of Music) की छात्रा हैं। हाल ही में उन्होंने इसी संस्थान से मास्टर ऑफ म्यूज़िक की डिग्री भी पूरी की है।

यह भी पढ़ें- ईयू-भारत एफटीए से माल्टा के राजदूत को बड़ी उम्मीद, कहा- निवेश होगा आसान

इंडियाना जाने से पहले टियारा ने अपने गृह राज्य कैलिफोर्निया में भी असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने मात्र 13 वर्ष की उम्र में हाई स्कूल पूरा कर लिया था और 16 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, डेविस से बीए (म्यूज़िक) की डिग्री सुम्मा कम लॉडे के साथ हासिल की।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related