ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ये बंगाली कलाकार भी ऑस्कर की रेस में शामिल, इन श्रेणियों में बनाई जगह

ऑस्कर के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए शॉर्टलिस्ट गीतों का ऐलान 17 दिसंबर को किया जाएगा।  

बंगाली आर्टिस्ट बिक्रम घोष और ईमान चक्रवर्ती। / Credit- X

ऑस्कर 2025 पुरस्कार की रेस में बंगाली आर्टिस्ट ईमान चक्रवर्ती और बिक्रम घोष भी शामिल हो गए हैं। उनके गीत इति मां और इश्क वाला डाकू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग श्रेणी में नामित किया गया है।

ईमान चक्रवर्ती का गीत इति मां बंगाली फिल्म पुतुल से लिया गया है। यह इस श्रेणी के 79 दावेदारों में से एकमात्र बंगाली एंट्री है। चक्रवर्ती ने इसे लेकर अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि इति मां ने 79 गीतों की सूची में एकमात्र बंगाली गीत के रूप में जगह बनाई है। इसके लिए मैं संगीत निर्देशक, सायन और फिल्म के निर्देशक का आभारी हूं।

बिक्रम घोष की इश्क वाला डाकू गीत को शमीक कुंडू और दलिया मैती बनर्जी ने अपने सुरों से सजाया है। दोनों गीतों को सयान गांगुली और पंडित बिक्रम घोष ने कंपोज किया है। इन्होंने भारत के संगीत जगत के साथ ही वैश्विक मंच पर भी लोगों को ध्यान आकर्षित किया है। 

इन दोनों फिल्मी गीतों ने बेस्ट ओरिजिनल स्कोर श्रेणी में भी जगह बनाई है। इस पुरस्कार के लिए 146 एंट्री मिली हैं। इन दोनों गीतों की वजह से सायन गांगुली, इमान चक्रवर्ती, पंडित बिक्रम घोष, शमीक कुंडू और दलिया मैती बनर्जी जैसे पांच बंगाली कलाकार वैश्विक स्तर पर चर्चा में आ गए हैं।

बता दें कि ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री किरण राव की फिल्म लापता लेडीज है। बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए शॉर्टलिस्ट गीतों का ऐलान 17 दिसंबर को किया जाएगा।  
 

Comments

Related