 भारत और मेक्सिको से जुड़े एक बड़े अपराध नेटवर्क पर अमेरिकी कार्रवाई  / Department of Justice
                                भारत और मेक्सिको से जुड़े एक बड़े अपराध नेटवर्क पर अमेरिकी कार्रवाई  / Department of Justice
            
                      
               
             
            अमेरिकी की डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने गुरुवार को भारत और मेक्सिको से जुड़े एक बड़े अपराध नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मानव तस्करी, ड्रग्स तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिए। यह कार्रवाई अमेरिका की उन सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक बताई जा रही है, जो किसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क पर की गई है।
अमेरिकी वित्त मंत्रालय के ऑफिस ऑफ फॉरेन एसेट्स कंट्रोल ने 'भारद्वाज ह्यूमन स्मगलिंग ऑर्गनाइजेशन (HSO)' उसके कथित सरगना विक्रांत भारद्वाज, और भारत, मेक्सिको व यूएई में फैली उसकी 16 कंपनियों पर सैंक्शन की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- भारतीय-अमेरिकियों ने रचा इतिहास, दान की राशि 2018 से तीन गुना बढ़ी
विक्रांत भारद्वाज, जो भारतीय-मेक्सिकन दोहरी नागरिकता रखता है पर आरोप है कि उसने यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण अमेरिका और एशिया से हजारों प्रवासियों को हवाई और समुद्री मार्ग से अमेरिका तस्करी किया। नेटवर्क ने कैनकून से संचालन करते हुए खुद की यॉट्स और मरीना का इस्तेमाल किया, और प्रवासियों को पहले मेक्सिको में ठहराने के बाद उन्हें अमेरिका-मेक्सिको सीमा तक पहुंचाया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login