रिपब्लिकन सांसद जेफरसन वैन ड्रू और ट्रक की प्रतीकात्मक तस्वीर / Wikimedia commons and Pexels
अमेरिका में अवैध प्रवासियों को कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पर रोक लगाने के लिए रिपब्लिकन सांसद जेफरसन वैन ड्रू ने एक नया विधेयक पेश किया है। इसका नाम है- ‘नो कमर्शियल ड्राइवर्स लाइसेंसेज़ (CDLs) फॉर इल्लीगल्स एक्ट’।
यह कदम उस समय आया है जब अवैध प्रवासी ट्रक चालकों से जुड़े लगातार हादसों और संघीय नियमों को लेकर बहस तेज है। हाल ही में यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स (DC सर्किट) ने परिवहन विभाग (DoT) के उस नियम पर अस्थायी रोक लगाई थी, जिसमें गैर-डोमिसाइल्ड CDL जारी करने का अधिकार राज्यों से वापस ले लिया गया था। यह नियम भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवरों से जुड़े कई घातक हादसों के बाद लागू किया गया था।
यह भी पढ़ें- ईरान ने भारतीयों के लिए वीजा-फ्री सुविधा निलंबित की, एडवाइजरी जारी
हादसों ने बढ़ाई सख्ती की मांग
28 वर्षीय अवैध प्रवासी ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह पर फ्लोरिडा के टर्नपाइक पर हुए उस भीषण हादसे का आरोप है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक वह 2018 में अवैध तरीके से अमेरिका आया था और बाद में कैलिफोर्निया से उसने CDL हासिल कर लिया।
एक अन्य मामले में, जशनप्रीत सिंह को एक 18-व्हीलर ट्रक चलाते समय कई वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हुए। इन दोनों हादसों का हवाला देते हुए सांसद वैन ड्रू ने कहा कि ऐसे अवैध ड्राइवरों को सैंक्चुअरी स्टेट्स द्वारा CDL जारी किए जाने से जानें जा रही हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login