ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

विजय हजारे ट्रॉफी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, 36 गेंदों में शतक

4 दिसंबर को जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यवंशी का यह शतक भारतीय पुरुष क्रिकेट में लिस्ट-ए क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है।

वैभव सूर्यवंशी / IANS/Biplab Banerjee

भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाजी सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट लीग के उद्घाटन मुकाबले में बिहार की ओर से खेलते हुए उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 36 गेंदों में शतक जड़ दिया।

24 दिसंबर को जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यवंशी का यह शतक भारतीय पुरुष क्रिकेट में लिस्ट-ए क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज शतक सिर्फ पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने लगाया था, जिन्होंने पिछले सीजन में 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

वैश्विक स्तर पर देखें तो वैभव सूर्यवंशी का यह 36 गेंदों का शतक लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है।

इस मुकाबले में सूर्यवंशी ने सिर्फ 54 गेंदों में 150 रन पूरे किए और अंततः 84 गेंदों में 190 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत बिहार ने 39 ओवर में 2 विकेट पर 379 रन बना लिए थे।

यह भी पढ़ें- MAGA यूट्यूबर ने NYT में लिखे लेख को लेकर की विवेक रामास्वामी की आलोचना

इससे पहले इसी महीने, सूर्यवंशी ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। यह उनका घरेलू टी20 क्रिकेट में पहला शतक था। इसके साथ ही वह 14 साल और 250 दिन की उम्र में इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने।

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भी इतिहास रचा था, जहां उन्होंने यूएई के खिलाफ सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन बनाकर भारतीय खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया।

नवंबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए यूथ टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक जड़ा था। वहीं, राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भारत ए की ओर से खेलते हुए यूएई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे।

कम उम्र में लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक बनकर उभरे हैं।

Comments

Related