क्या ऑस्ट्रेलिया का अगला बड़ा क्रिकेट सितारा भारतीय मूल का बल्लेबाज हो सकता है? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 20 वर्षीय हरजस सिंह ने एक ऐसा रिकॉर्ड तोड़ धमाका किया है जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है।
सिडनी में जन्मे हरजस के माता-पिता साल 2000 में चंडीगढ़ से ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे। हरजस ने वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ पैटन पार्क में खेलते हुए 141 गेंदों में 314 रन की तूफानी पारी खेली।
हरजस ने पूरी पारी में 35 छक्के लगाए थे। यह ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट-ग्रेड प्रीमियर क्रिकेट में लिमिटिड ओवरों का का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है जो भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया था।
इसके अलावा अब तक सिर्फ 12 बल्लेबाजों ने ODIs में दोहरा शतक (200+) लगाया है। उनमें से केवल एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं।
रोहित शर्मा ने यह कारनामा तीन बार किया है, जबकि सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल ने भी एक-एक बार दोहरा शतक लगाया है। हरजस का यह 314 रन का स्कोर न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट-ग्रेड इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे आगे केवल विक्टर ट्रम्पर (335, 1903) और फिल जैक्स (321, 2007) हैं। और दोनों ने ये स्कोर लंबी पारी वाले मेच में बनाए थे।
हरजस ने इससे पहले भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। उन्होंने 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उस वक्त उन्होंने 64 गेंदों में 55 रन बनाए थे जिसके बाद टीम ने 253 रन का स्कोर खड़ा किया था।
मीडिया से बात करते हुए हरजस ने कहा कि यह निश्चित रूप से मेरी जिंदगी की सबसे साफ सुथरी हिटिंग थी।
हरजस के इस प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं की नजर में एक गंभीर दीर्घकालिक लिमिटेड ओवर्स संभावित खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login