ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

लॉर्ड्स टेस्ट में विवाद: भारतीय कप्तान शुभमन गिल बोले- इंग्लैंड ने तोड़ा 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट'

अब सभी की निगाहें 24 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट पर टिकी हैं, जहां दोनों टीमें मैदान पर ही जवाब देने की तैयारी में हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल / X/ ICC

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड पर "क्रिकेट की भावना" को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड की जानबूझकर की गई टाइम-वेस्टिंग रणनीति से दोनों टीमों के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया।

भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई, जो इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर के बराबर थी। इसके बाद भारत को दिन के आखिरी कुछ मिनटों में दो ओवर डालने का मौका मिलना चाहिए था, लेकिन जैक क्रॉली की हरकतों ने मामला गर्मा दिया।

क्रॉली ने बुमराह के ओवर में दो बार क्रीज से हटकर और पांचवीं गेंद पर मामूली चोट लगने के बाद फिजियो को बुलाकर समय बर्बाद किया। नतीजा ये हुआ कि भारत सिर्फ एक ही ओवर करवा सका।

यह भी पढ़ें- सैन फ्रांसिस्को ओलंपिक क्लब में गोल्फ एक्शन अगले माह

शुभमन गिल, जो इस सीरीज में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, का गुस्सा कैमरों में भी कैद हुआ। गिल ने गाली दी, जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। बाद में होस्ट ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स ने ऑन-एयर माफी भी मांगी। इस घटना के बाद इंग्लैंड ने 22 रन से रोमांचक मुकाबला जीता और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।

गिल ने दी सफाई
22 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने कहा, "लोग इस पर बहुत बातें कर रहे हैं, इसलिए मैं एक बार में सब साफ कर देना चाहता हूं। इंग्लिश बल्लेबाज उस दिन 7 मिनट देर से आए। वे 10 या 20 नहीं, पूरे 90 सेकंड लेट थे।"

उन्होंने आगे कहा, "हां, सभी टीमें ओवर कम कराने की कोशिश करती हैं, हम भी करते, लेकिन इसका एक तरीका होता है। शरीर पर गेंद लगने पर फिजियो को बुलाना ठीक है, लेकिन क्रीज पर देर से आना क्रिकेट की भावना के खिलाफ है।" गिल ने माना कि गुस्से में गाली देना सही नहीं था, "हमें इसका कोई इरादा नहीं था, लेकिन जब आप मैदान में होते हैं और जीतने का जज्बा होता है तो इमोशंस बाहर आ ही जाते हैं।"

इंग्लैंड का पलटवार
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कहा कि लॉर्ड्स में हुई घटना के बाद अब टीम ‘अच्छे लड़कों’ की छवि छोड़ने को तैयार है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अंतिम दिन ऋषभ पंत को आउट कर आक्रामक अंदाज में भेजा पवेलियन, जिससे माहौल और गर्मा गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, "हम लड़ाई शुरू नहीं करेंगे लेकिन अगर कोई सामने से आकर हमें चुनौती देगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे।"

 

Comments

Related