भारत ने स्क्वैश वर्ल्ड कप जीता। / image provided
मेजबान भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार स्क्वैश वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने 14 दिसंबर को चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉप सीड हांगकांग, चीन को 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत स्क्वैश के किसी बड़े वर्ल्ड टीम टूर्नामेंट को जीतने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है। इससे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, इंग्लैंड और पाकिस्तान हासिल कर चुके हैं।
घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन
मिक्स्ड टीम स्क्वैश वर्ल्ड कप में दुनिया भर की 12 टीमों ने हिस्सा लिया। भारत की टीम पिछले साल 2023 में इसी कोर्ट पर सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी, लेकिन इस बार घरेलू दर्शकों के जोश और समर्थन के बीच टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए खिताब जीत लिया।
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब में UNAOC सम्मेलन में भारत ने दोहराया ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश
जोशना चिनप्पा ने दिलाई मजबूत शुरुआत
फाइनल के पहले मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने हांगकांग की का यी ली को चार गेम में हराया। 39 वर्षीय जोशना ने दूसरे गेम में थोड़ी चुनौती के बावजूद मुकाबला 7-3, 2-7, 7-5, 7-1 से अपने नाम किया। दूसरे मैच में अभय सिंह ने एलेक्स लाउ के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया। चेन्नई के ही अभय ने केवल 19 मिनट में मुकाबला 7-1, 7-4, 7-4 से जीतकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।
17 साल की अनाहत सिंह ने रचा इतिहास
खिताबी मुकाबले में 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने शानदार संयम और आत्मविश्वास दिखाया। दिल्ली की युवा खिलाड़ी ने टोमेटो हो को 7-2, 7-2, 7-5 से हराकर भारत की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कर दी। जीत के बाद जोशना चिनप्पा ने कहा कि चेन्नई में घरेलू दर्शकों के सामने खेलना उनके लिए बेहद खास रहा। वहीं अभय सिंह ने इसे अपने करियर का यादगार पल बताया और युवा खिलाड़ियों को मेहनत और अनुशासन का संदेश दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login