क्रिकेट टूर्नामेंट / image provided
क्रिकेट अब सिर्फ मैदान की सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभा रहा है। टेक्सास के ऑस्टिन स्थित Prime 22 Yards इंडोर क्रिकेट फैसिलिटी में हाल ही में आयोजित Cricket for a Cause Championship इसका बड़ा उदाहरण बनी। 9 नवंबर को हुए इस अनोखे फंडरेज़र टूर्नामेंट का उद्देश्य था HC4A स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए सहायता जुटाना। आयोजन को Cricket4All (C4A) नामक गैर-लाभकारी संस्था का सहयोग मिला।
यह भी पढ़ें- आईआईटी के पूर्व छात्रों के स्टार्टअप पर संकट, पहले ही दिन कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी
कॉरपोरेट दिग्गज मैदान में
इस टूर्नामेंट में Dell, HP, Intel, Microsoft, Amazon, Deloitte और Charles Schwab जैसी दिग्गज कंपनियों की टीमें उतरीं। कॉर्पोरेट कर्मचारियों ने सूट-टाई छोड़ क्रिकेट किट थामी। अवसंत के मैनेजिंग पार्टनर और एआई थॉट लीडर अनुपम गोविल ने कहा, क्रिकेट अब अमेरिका में पंसद किया जा रहा है। HC4A और Cricket4All जैसी संस्थाएं इस खेल के भविष्य को नई दिशा दे रही हैं।
cricket for a cause tournament / image providedस्वयंसेवकों ने संभाली जिम्मेदारी
टूर्नामेंट का हर हिस्सा बारीकी से आयोजित किया गया। रजिस्ट्रेशन डेस्क, स्कोरिंग, अम्पायरिंग, लेन मैनेजमेंट और टीम कोऑर्डिनेशन—सब कुछ वॉलंटियर्स की मेहनत से संचालित हुआ। कैंटीन स्पॉन्सर्स, फोटोग्राफर्स, वीडियोग्राफर्स और युवा होस्ट्स ने भी आयोजन को यादगार बनाया।
गावस्कर से हॉलीवुड तक – विशी अय्यर की प्रेरक कहानी
फिल्म American Warrior के अभिनेता विशी अय्यर ने इवेंट में अपने संघर्ष की कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे 1983 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सुनील गावस्कर की बल्लेबाज़ी ने उन्हें जीवन की दिशा दी। उन्होंने कहा, मैंने उस दिन जैसी तालियां कभी नहीं बजाईं। उस पल मैंने तय किया, यही जज़्बा मुझे चाहिए। विशी ने बताया कि क्रिकेट से सीखे धैर्य और फोकस ने उन्हें हॉलीवुड में सफलता तक पहुंचाया और यही प्रेरणा उन्होंने युवाओं को दी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login