ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी बांग्लादेश टीम: सरकारी सलाहकार आसिफ नजरूल

हाल ही में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की आईपीएल टीम से रिलीज कर दिया गया था।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम / ANS/Raj Kumar

बांग्लादेश ने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। यह जानकारी बांग्लादेश सरकार के सलाहकार और युवा एवं खेल मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे आसिफ नजरूल ने दी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत यात्रा के खिलाफ निर्णय लिया है।

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव के बीच यह फैसला सामने आया है। हाल ही में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की आईपीएल टीम से रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपात बैठक बुलाई और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

आसिफ नजरूल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “बांग्लादेश टी20 विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आज यह निर्णय लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आक्रामक सांप्रदायिक नीतियों के संदर्भ में लिया गया यह फैसला हम स्वागतयोग्य मानते हैं।”

यह भी पढ़ें- ट्रम्प का वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को हिरासत में लेना युद्ध छेड़ने जैसा: जोहरान ममदानी

गौरतलब है कि मुस्ताफिजुर रहमान को पिछले महीने हुए मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वे सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देशों के बाद उन्हें आईपीएल से रिलीज कर दिया गया। यह फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुई हिंसा के बाद कुछ समूहों की आपत्ति के चलते लिया गया बताया गया।

नजरूल ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और इसी आधार पर विश्व कप के लिए स्थल बदलने की मांग की। उन्होंने कहा, “जब कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी अनुबंध में होने के बावजूद भारत में खेलने में असमर्थ है, तो हमारी राष्ट्रीय टीम वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती।”

उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने बीसीबी को निर्देश दिया है कि पूरे मामले पर आईसीसी को लिखित रिपोर्ट सौंपी जाए और अनुरोध किया जाए कि बांग्लादेश के विश्व कप मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं।

बांग्लादेश की टीम को 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को इंग्लैंड और 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मुकाबले खेलने थे। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तावित थे।

इसके अलावा, आसिफ नजरूल ने बांग्लादेश में आईपीएल मैचों के प्रसारण पर भी रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “मैंने सूचना और प्रसारण सलाहकार से कहा है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण निलंबित किया जाए। बांग्लादेश क्रिकेट, हमारे खिलाड़ियों या देश का किसी भी तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Comments

Related