ADVERTISEMENTs

द म्यूचुअल ग्रुप ने विनीत बंसल को बनाया CITO, सौंपी ये जिम्मेदारी

विनीत बंसल इससे पहले ऑनकोर्स होम सॉल्यूशन्स में सेवाएं दे रहे थे जो अपैक्स पार्टनर्स की सहयोगी कंपनी है।

विनीत बंसल ने इंदौर विश्वविद्यालय और नागपुर विश्वविद्यालय से पढाई की है। / courtesy image

अमेरिका के आयोवा स्थित इंश्योरेंस ऑपरेशंस प्लेटफॉर्म द म्यूचुअल ग्रुप ने विनीत बंसल को नया मुख्य सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीआईटीओ) नियुक्त करने का ऐलान किया है।  

टेक्नोलोजी एक्सपर्ट विनीत बंसल को 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह अब द म्यूचुअल ग्रुप की इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी पॉलिसी की अगुआई करेंगे। उनके ऊपर इनोवेशन, ऑपरेशनल इफेक्टिवनेस और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को प्राथमिकता देने की जिम्मेदारी होगी।

ये भी देखें - UNESCO ने भारतीय वैज्ञानिक को 2026 TWAS अवार्ड से किया सम्मानित

द म्यूचुअल ग्रुप के सीओओ पैट्रिक मार्कोव्स्की ने कहा कि में विनीत को अपनी टीम में शामिल करके बेहद खुशी हो रही है। हमें उम्मीद है कि टेक्नोलोजी खासकर क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई और ऑटोमेशन में उनकी गहन समझ हमारे प्लेटफॉर्म की ग्रोथ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

विनीत बंसल इससे पहले ऑनकोर्स होम सॉल्यूशन्स में सेवाएं दे रहे थे जो अपैक्स पार्टनर्स की सहयोगी कंपनी है। वहां उन्होंने विलय एवं अधिग्रहण (एमएंडए) तथा प्रौद्योगिकी परिवर्तन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का नेतृत्व किया। 

वह इंटैक्ट इंश्योरेंस स्पेशलिटी सॉल्यूशन्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य सूचना अधिकारी भी रहे हैं। उन्होंने फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स में चीफ आर्किटेक्ट से लेकर वाइस प्रेसिडेंट तक विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रैमको सिस्टम्स में सीनियर एडवाइजर के रूप में की थी।  

बंसल ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि मैं पैट्रिक और पूरी टीम के साथ मिलकर डिजिटल सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने, नई डिजिटल क्षमताओं को जोड़ने और हमारे मेंबर्स को टेक्नोलोजी के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने को लेकर उत्साहित हूं। 

विनीत बंसल ने इंदौर विश्वविद्यालय और नागपुर विश्वविद्यालय से पढाई की है। उसके बाद उन्होंने वॉर्टन स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया है।

Comments

Related