ADVERTISEMENTs

विनय प्रसाद बने FDA के मुख्य चिकित्सा अधिकारी

विनय प्रसाद एक ऑन्कोलॉजिस्ट हैं, जो अमेरिकी COVID-19 वैक्सीन और मास्क अनिवार्यता के कट्टर आलोचक रह चुके हैं।

FDA मुख्यालय / REUTERS/Andrew Kelly/ File Photo

भारतीय अमेरिकी विनय प्रसाद (Vinay Prasad) को स्वास्थ्य एजेंसी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA)  मुख्य चिकित्सा एवं वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियक्त किया है। हाल ही में एक बयान जारी कर एफडीए ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रसाद ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रसाद सीएमओ के पद पर FDA आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को नियामक विज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले नए मेडिकल और साइंटिफिक मुद्दों पर सलाह देंगे। 
 
स्वास्थ्य एजेंसी की वेबसाइट पर एक अपडेट के अनुसार, विनय प्रसाद ने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के मुख्य चिकित्सा एवं वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका फिर से संभाल ली है। इससे पहले एफडीए सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवैल्यूएशन एंड रिसर्च का निदेशक के पद पर तैनात थे। जहां प्रसाद के पास एफडीए में वैक्सीन, जीन थेरेपी और रक्त उत्पाद विनियमन की देखरेख का जिम्मा था। 

बता दें कि  विनय प्रसाद एक ऑन्कोलॉजिस्ट हैं। वे अमेरिकी COVID-19 वैक्सीन और मास्क अनिवार्यता के कट्टर आलोचक थे। उन्हें मई में FDA आयुक्त मार्टी मकेरी द्वारा सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवैल्यूएशन एंड रिसर्च का निदेशक नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें: ऑन्कोलॉजिस्ट तरल पटेल ने कैंसर सम्मेलन में प्रस्तुत किया शोध

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video