बाएं से दाएं: सोनिका पटेल और सुरभि पोखरियाल / Courtesy: P.F. Chang's; Church & Dwight
न्यूयॉर्क के डिजिटल एडवरटाइजिंग क्लब 212NYC ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में पांच नए सदस्यों का चुनाव किया है। इनमें भारतीय मूल की दो वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव्स सुरभि पोखरियाल और सोनिका पटेल भी शामिल हैं। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है।
212NYC एक गैर-लाभकारी संगठन है जो ब्रांड्स और विज्ञापनदाताओं को डिजिटल मीडिया में हो रहे बदलावों को समझने और अपनाने में मदद करता है। इसका बोर्ड स्वैच्छिक रूप से संगठन की दिशा और प्राथमिकताएं तय करता है।
सुरभि पोखरियाल वर्तमान में चर्च एंड ड्वाइट में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ डिजिटल ग्रोथ ऑफिसर हैं। उन्हें बड़े कंज्यूमर ब्रांड्स के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रोथ स्ट्रैटेजी का लंबा अनुभव है।
सोनिका पटेल फेमस रेस्टोरेंट चेन PF Chang’s की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं। वे ब्रांड स्ट्रैटेजी, कस्टमर एंगेजमेंट और ओम्नी-चैनल मार्केटिंग में विशेषज्ञता रखती हैं। दोनों की नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब 212NYC वर्ष 2026 के लिए बड़े स्तर पर इंडस्ट्री प्रोग्रामिंग की तैयारी कर रहा है।
नए बोर्ड में अन्य सदस्य भी शामिल किए गए हैं। इनमें गूगल में ग्लोबल इंडस्ट्री रिलेशंस की स्ट्रैटेजिक पार्टनर मैनेजर मॉरीन विलेट, 212NYC की एग्जीक्यूटिव बोर्ड सेक्रेटरी और मीडिया आर्किटेक्ट लीसा डीबेनडेटो और संगठन की मार्केटिंग कमेटी की चेयर और मीडिया कंसल्टेंट डायना होरोविट्ज शामिल हैं।
212NYC के अध्यक्ष जे वोल्फ ने कहा कि संगठन को इस विविध और अनुभवी नेतृत्व समूह पर गर्व है। उन्होंने कहा कि इनकी विशेषज्ञता डिजिटल एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री को भविष्य की ओर ले जाने में मदद करेगी।
212NYC की वाइस प्रेसिडेंट रितु त्रिवेदी ने बताया कि बोर्ड चुनाव जानबूझकर विविध अनुभवों वाले नेताओं को शामिल करने के उद्देश्य से किया गया। उन्होंने कहा कि संगठन का फोकस क्रिएटर इकॉनॉमी, विज्ञापन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मापन मानकों जैसे अहम विषयों पर बना हुआ है।
यह चुनाव 212NYC के एक सक्रिय साल के बाद हुआ है। संगठन ने अक्टूबर में अपनी 11वीं वार्षिक गाला का आयोजन किया था जिसका थीम Resilience Through Reinvention था। इसके साथ ही संगठन ने एक नया वीडियो-केंद्रित वेबसाइट और कंटेंट हब 212NYC Connects भी लॉन्च किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login