भारतीय मूल की तीन हस्तियां हार्वर्ड इलेक्शन के उम्मीदवारों में शामिल। / Harvard University and LinkedIn/@Arti Garg
हार्वर्ड एलुमनी एसोसिएशन (HAA) की नामांकन समिति ने स्प्रिंग 2026 के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस सूची में भारतीय मूल की तीन हस्तियों निश्चा कुमार बेहरिंगर, आरती गर्ग और मेधा गर्गेया के नाम शामिल हैं। ये चुनाव हार्वर्ड बोर्ड ऑफ ओवरसीयर्स और हार्वर्ड एलुमनी एसोसिएशन के निर्वाचित निदेशकों के लिए होने हैं।
नामांकन समिति ने अलग-अलग पृष्ठभूमि से जुड़े 13 हार्वर्ड एलुमनी को एक साथ लाया है। इनमें बोर्ड ऑफ ओवरसीयर्स के तीन वर्तमान या पूर्व सदस्य भी शामिल हैं, जिन्हें बोर्ड के कामकाज और उसकी जरूरतों का प्रत्यक्ष अनुभव है।
ओवरसीयर पद की उम्मीदवार निश्चा कुमार बेहरिंगर ने 1991 में हार्वर्ड से मैग्ना कम लॉडे के साथ स्नातक की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने 1995 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। कनेक्टिकट के ग्रीनविच में रहने वाली बेहरिंगर वर्तमान में वैश्विक कंपनी बिरकेनस्टॉक होल्डिंग पीएलसी के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वे कंपनी की ऑडिट कमेटी की चेयरपर्सन भी हैं, जहां वे वित्तीय रिपोर्टिंग, आंतरिक नियंत्रण और ऑडिट से जुड़े कार्यों की निगरानी करती हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के केशव बने जर्सी सिटी के डिप्टी मेयर, भगवद गीता पर हाथ रख ली शपथ
एक अन्य ओवरसीयर उम्मीदवार आरती गर्ग ने 2008 में हार्वर्ड से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। इससे पहले उन्होंने 1999 में स्नातक, 2001 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री और 2002 में यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से एमएस किया। कैलिफोर्निया के हेवर्ड में रहने वाली आरती गर्ग वर्तमान में वैश्विक औद्योगिक सॉफ्टवेयर कंपनी AVEVA में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। इस भूमिका में वे कंपनी के लिए उभरती तकनीकों के विकास और रणनीतिक दिशा का नेतृत्व कर रही हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login